10 मई का शब्द…जाने आज क्या हुआ ख़ास

DU(PG) Admission 2024

चार यूटुबेर्स की दर्दनाक मौत

मोदी 3.0 की मंत्रिमंडल

अब खबरों को पढ़ें-

क्यों खास है लोकसभा स्पीकर ? ‘जब TDP के स्पीकर ने गिरा दी बाजपेयी सरकार…’

देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने वाले नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Modi cabinet 2024) का गठन हो गया है। मोदी की नई टीम में इस बार 72 सांसदों को जगह दी गई है। इनमें एक भी मुस्लिम सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। कैबिनेट मंत्रियों में ओबीसी, एसटी और एससी को मौका दिया गया है। कैबिनेट मंत्रिमंडल के सभी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लें ली है। हालांकि अभी तक मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है। इस बीच लोकसभा स्पीकर पद को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है। टीडीपी पहले की इस पद की मांग कर चुकी है, जिसपर भाजपा ने असहमति भी जताई है। आखिर लोकसभा स्पीकर का लड़ इतना महत्वपूर्ण क्यों है और क्यों हर दल इसे पाना चाहता है ? पूरी खबर पढ़ें

रीवा के युवा शायर अभय शुक्ला की भोपाल में मौत, डीयू के टॉपर रहे अभय को बेहतरीन शायरी के लिए मिले कई अवॉर्ड

शेरो-शायरी और कविता की दुनिया में उभरती हुई एक आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो गई। बात कर रहे हैं भोपाल में रहने वाले मूलतः रीवा के 22 साल के अभय शुक्ला की। भोपाल में नामी शायरों की संगत में उसका फन निखर रहा था, कि वो हादसे का शिकार हो गए। 6 मई को हुए एक हादसे ने उसकी दुनिया को तहस-नहस कर दिया। जिसके बाद आख़िरकार सोमवार की तड़के उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बतादें कि 5 मई को अभय ने अपना जन्मदिन मनाया था और अगली सुबह 6 मई को उनका एक्सीडेंट हो गया। वह अपने घर नेहरू नगर से पीएंडटी चौराहा जा रहे थे तभी उनकी बाइक फिसल गई। इस दौरान हेलमेट के बावजूद उनका सिर बस से टकरा गया और गंभीर चोट आ गई थी। पूरी खबर पढ़ें

JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2024 :कौन हैं जेईई में इतिहास रचने वाले वेद लाहोटी!

जेईई एडवांस ने अपने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं.भारत में अमूमन कई मिडिल क्लास घरों के होनहार बच्चों में दो सपने पलते हैं इंजीनियर और डॉक्टर,।इसके लिए देश भर में दो परीक्षाएं प्रसिद्द हैं नीट और जेईई।मेडिकल कॉलेज में UG के कोर्सेस में दाखिले के लिए NTA द्वारा कंडक्ट की जाने वाली नीट की परीक्षा अपने परिणामों के बाद जहाँ इस बार सवालों के घेरे में आ गयी है वहीँ जेईई एडवांस के रिजल्ट भी कुछ काम खास नहीं हैं.दोनों ही परीक्षाओं में ऐतिहासिक घटनाएं हुई हैं.लेकिन नीट में जहाँ ये ऐतिहासिकता गोलमाल और धांधली से जुड़ी है जेईई के परिणाम कुछ सुखद अनुभव कराते हैं.इसके लिए क्रेडिट जाता है परीक्षा में रैंक 1 लाने वाले इंदौर के वेद लाहोटी को.वेद ने परीक्षा में 400 में से 355 अंक लेकर इतिहास रच दिया है.आज तक जेईई की परीक्षा में किसी भी छात्र के इतने स्कोर नहीं आये थे. पूरी खबर पढ़ें

शिवराज सिंह की विधानसभा सीट का कौन होगा वारिस? मंत्री बनते ही उम्मीदवारी को लेकर इन नामों पर चर्चा तेज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी विधानसभा सीट खाली कर दी है। जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर उनका उत्तराधिकारी कौन बनेगा? इसे लेकर कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है। इनमें से एक नाम शिवराज सिंह चौहान के बेटे का भी है। पूरी खबर पढ़ें

फिल्मों में थी रूचि फिर क्यों ली राजनीति में एंट्री, चिराग पासवान का सियासी सफर

रविवार को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ 71 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan ministery) को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान का कद राज्य में बढ़ गया है। इंजीनिरिंग से अभिनय और अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले चिराग पासवान एक लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। आईये जानते हैं खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान का सियासी सफऱ कैसे शुरू हुआ। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *