SIP: वर्तमान दौर में हर आदमी को निवेश करना बहुत ही जरूरी हो गया है. अब ऐसे में लोग सोचने लगते हैं कि, मेरी कमाई कम है मैं कैसे निवेश करूँ तो इसका एक ही सॉल्यूशन है कि आप कम निवेश करो लेकिन निवेश जरूर करो. जी हां अगर किसी व्यक्ति की कमाई कम भी है तो भी उस व्यक्ति को हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश जरूर करना चाहिए. आजकल कई लोग अपने पैसों को निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड SIP का सहारा ले रहे हैं.
गौरतलब है कि, म्यूचुअल फंड SIP में पैसों का निवेश करना काफी फायदेमंद होता है. म्यूचुअल फंड SIP में थोड़ा थोड़ा निवेश कर आप करोड़ों फंड जोड़ सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको समय देना होगा. ज्यादा समय देकर ही आप यहां अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
उदाहरण से जानिए
आज हम आपको बताएंगे कि आप MF SIP में किस तरह लंबे समय में निवेश कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. हम आपको 10,000 की मंथली SIP 20 साल के लिए और ₹20,000 की मंथली SIP 10 साल के लिए निवेश करने के बारे में बताने वाले हैं.
10,000 की SIP में 20 वर्षों में रिटर्न
SIP में हर महीने ₹10,000 लंबे समय तक नियमित निवेश करते हैं यानी आप अपना यह निवेश 20 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 20 साल में कुल 24 लाख रुपये निवेश करेंगे. 20 साल बाद आपको कुल 91.98 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इस तरह से आपको 67.98 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न पर ब्याज का अनुमान 12 फीसदी लगाया गया है.
20,000 की SIP में 10 वर्षों में रिटर्न
यदि आप MF SIP में हर महीने ₹20,000 लंबे समय तक नियमित निवेश करते हैं यानी आप अपना यह निवेश 10 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 10 साल में कुल 24 लाख रुपये निवेश करेंगे. 10 साल बाद आपको कुल 44.80 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इस तरह से आपको 20.80 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. यहाँ भी हमने ब्याज 12 प्रतिशत के हिसाब से लगाया है.
अब आपने उदाहरण के साथ देख लिया की आखिर समय की ताकत कितनी है. यहां आप देख सकते हैं कि दोनों ही स्थिती में निवेश की रकम एक समान है यानी दोनों ही जगह पर कुल निवेश 24 लाख रुपये है लेकिन समय में 10 साल का फर्क है. ज्यादा समय तक निवेश करने पर ज्यादा कंपाउडिंग का लाभ मिला है, जिससे रिटर्न ज्यादा है.
SIP निवेश बेहद फायदेमंद
इन्हीं कारणों से SIP निवेश को इस समय का सबसे शानदार निवेश विकल्प माना गया है. गौरतलब है की MF SIP में हर वर्ग के लोग निवेश करते हैं. ऐसे में आप ये बहाना किसी को मत दीजिएगा की हमारी कमाई कम है, अगर कम कमाई है तो आप कम पैसों से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
