पश्चिम बंगाल में कोलकाता से सटे बागुईआटी इलाके में झड़प के दौरान एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्त्ता की मौत हो गई (TMC Worker Killed Factional Clash) खबर है कि झड़प कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच में हुई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि ईंट-पत्थर चलने लगे. इसी दौरान एक कार्यकर्त्ता को इतना पीटा गया कि उसकी मौत होगई।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना बागुईआटी के अर्जुनपुर पश्चिम पारा की है. 26 अप्रैल की शाम को TMC के ही दो गुट आपस में भीड़ गए. 27 अप्रैल को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक कार्यकर्त्ता की पहचान संजीव दास उर्फ़ पोटला के तौर पर हुई है. झड़प के दौरान संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े 13 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
इधर, मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि घटना में स्थानीय पार्षद को सपोर्ट करने वाले अन्य TMC कार्यकर्ताओं का हाथ हैं. परिवार ने दावा किया कि ईंट-पत्थर से हमला करने के बाद संजीव दास को डंडो से पीटा गया था.
हालांकि,स्थानीय पुलिस का ये भी कहना है कि संजीव दस के खिलाफ पहले शस्त्र अधिनियम 11 मामले दर्ज किए गए थे.
एक और झड़प का मामला
बंगाल में ही एक महिला BJP नेता ने आरोप लगाया है कि 27 अप्रैल को ही दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में कुछ TMC कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। दावा किया कि वो और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चुनावी बैनर और झालरें लगा रहे थे, तभी उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. महिला नेता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. मामले की जांच की जा रही है.