Tik Tok Uban: Tik Tok की INDIA में वापसी की चर्चा

After 5 years, one of these lights of Tik Tok

Tik Tok Uban In India News, Tik Tok Website Back In India: की India में वापसी की चर्चा, पिछले पांच साल से भारत में बैन शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok एक बार फिर चर्चा में है।

हाल ही में कुछ यूजर्स ने बताया कि TikTok की आधिकारिक वेबसाइट भारत में फिर से खुल रही है, जिससे इसकी वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।

हालांकि, भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि TikTok.पर प्रतिबंध अभी भी जारी है और इसे हटाने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं दिया गया है। फिर भी, इस खबर ने छोटे और बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के बीच उत्साह और उम्मीद जगा दी है।

RMG Ban होने के बाद भी Dream 11 बंद नहीं होगा! कंपनी ने पैसा छापने का तोड़ निकाला है

TikTok की वापसी से क्रिएटर्स को हुई टैंशन

छोटे कंटेंट क्रिएटर्स, जिन्होंने TikTok के जरिए अपनी पहचान बनाई थी, इस खबर से खासे उत्साहित हैं। हालांकि, कुछ क्रिएटर्स को डर है कि Instagram Reels और YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म्स की मौजूदगी में TikTok को पहले जैसी लोकप्रियता हासिल करना मुश्किल होगा।

यूजर्स में दोबारा TikTok लॉगिन करने की लगी होड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर TikTok की वापसी की खबरों ने हलचल मचा दी है। कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि वेबसाइट का होमपेज खुल रहा है, लेकिन लॉगिन या वीडियो अपलोड जैसी सुविधाएं अभी उपलब्ध नहीं हैं। कई क्रिएटर्स इसे एक टेस्टिंग फेज मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे पुराने ट्रेंड्स की वापसी के रूप में देख रहे हैं।

भारत में TikTok की ReEntry! क्या टिकटॉक के पुराने यूजर्स को फॉलोवर्स वापस मिल जाएंगे?

अगर TikTok आधिकारिक तौर पर वापस आता है, तो यह शॉर्ट-वीडियो मार्केट में Instagram Reels और YouTube Shorts के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *