Tiger 3 Teaser Release Date: YRF Spy Universe की मच अवेटेड फिल्म Tiger 3 का Poster लॉन्च हो गया है, मेकर्स ने Tiger 3 Teaser की रिलीज डेट भी बता दी है।
Tiger 3 Release Date: YRF Spy Universe की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी Salman Khan और Katrina Kaif की Tiger 3 का पोस्टर लॉन्च हो गया है. मेकर्स ने Tiger 3 Teaser की रिलीज भी अनाउंस कर दी है. टाइगर 3 का टीजर 7 सितंबर को रिलीज हो रहा है. खास बात ये है कि इसी दिन Shahrukh Khan की फिल्म Jawan रिलीज हो रही है. जब SRK की Pathaan रिलीज हुई थी तब भी सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था.
टाइगर 3 के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं और ये YRF Spy Universe की Tiger Franchise की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म का सलमान-कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी है और जिस तरह Pathaan में सलमान का कैमियो था उसी तरह Tiger 3 में SRK का कैमियो होगा।
इस फिल्म में इमरान हाशमी विलन का रोल कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि Tiger को विदेशी जासूस जेल में कैद कर लेते हैं और उन्हें बचाने के लिए Pathaan आता है. दोनों के बीच पहले ब्रोमैंस होता है लेकिन किसी मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से Pathaan और Tiger के बीच झगड़ा हो जाता है. यहीं Tiger 3 की कहानी खत्म होती है और YRF Spy Universe की अपकमिंग फिल्म Tiger Vs Pathaan की कहानी शुरू होती है. Tiger Vs Pathaan में दोनों जासूस एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं. Tiger Vs Pathaan की शूटिंग नए साल से शुरू होगी।
Tiger 3 Release Date
Tiger 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी लेकिन एक्सएक्ट उसी दिन रिलीज होगी जिस दिन दिवाली है इसकी कोई श्योरटी नहीं है. हो सकता है कि Tiger 3 Teaser में फाइनल रिलीज डेट अनाउंस कर दी जाए.