एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तीन सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश के कई शहरों में आधी-बारिश हर किसी को परेशान कर रही है। रविवार की सुबह सतना में करीब दो घंटे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। सिंगरौली, सीधी, शिवपुरी और भिंड में शनिवार देर रात बारिश हुई। शिवपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से 11 भैंसों की मौत हो गई।
16 अप्रैल से मौसम में आएगा बदलाव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मौसम में यथास्थित देखी जा रही है। एक्टिव सिस्टम के चलते 15 अप्रैल तक एमपी में मौसम की ऐसी स्थित बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ की सक्रियता घटने के बाद तेज गर्मी का असर शुरू होगा। 15 अप्रैल को मौसम साफ होने का अनुमान है। 16 अप्रैल से लू चलने लगेगी।
24 जिलों का बिगड़ा मौसम
रविवार को प्रदेश के 24 जिलों का मौसम खराब है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सतना, मैहर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर रहरह कर देखा जा रहा है।
गर्मी से राहत
बदला हुआ मौसम लोगो को गर्मी से राहत पहुचा रहा है। इन दिनों एमपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों का तापमान 37 डिग्री के आसपास पहुच गया है। सबसे ज्यादा तापमान खंडवा में 41.5 रिकार्ड किया गया है।