रीवा में तिलकोत्सव के दौरान पंडित पर गोली चलाने वाले गिरफ्तार

Those who shot at Pandit during Tilakotsav in Rewa arrested

Those who shot at Pandit during Tilakotsav in Rewa arrested: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के बड़ोखर में 20 मई को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है।

पीड़ित नरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी मोहरिया ने बताया कि वह बड़ोखर में आयोजित तिलकोत्सव में पंडिताई करने गए थे। इसी दौरान गांव के ही अखंड प्रताप सिंह अपने एक साथी अमन सेन के साथ मौके पर पहुंचा और जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। हालांकि गोली बगल से निकल गई, लेकिन छर्रे लगने से नरेंद्र घायल हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *