BEML Ltd Share News: शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है और गिरावट भरे माहौल में सोमवार का ट्रेडिंग सत्र सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इसके पीछे की महत्वपूर्ण वजह यह है कि BEML Ltd कंपनी को मलेशिया से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है. जिसकी जानकारी कंपनी ने बीते दिन यानी 9 अगस्त शनिवार को दी हैं. जिसमें इस कंपनी ने बताया कि उन्हें मलेशिया की सरकार की तरफ से मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रिट्रोफिट और रिकंडीशनिंग से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए 8 करोड़ रूपए का आर्डर प्राप्त हुआ है.
सेंटीमेंट बढ़ेगा
BEML Ltd कंपनी को मिले इस प्रोजेक्ट के चलते आगामी मंडे यानी कल 11 अगस्त 2025 के ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट इस शेयर के लिए बढ़ सकता है. उम्मीद है कि बायर्स तेजी से इस पीएसयू शेयर में एक्टिव हो सकते हैं. और इसी का फायदा आप भी उठा सकते हैं. जी हां आपके लिए भी गिरते बाजार के बीच आपदा में अवसर साबित हो सकता है.
शुक्रवार को कैसी रही शेयर की चाल
बीते शुक्रवार के दिन BEML के शेयर 0.82% की मामूली गिरावट के साथ 3859 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था. ऐसे में आगामी सोमवार को आप इसमें से मुनाफा बना सकते हैं.
कितनी है कंपनी की मार्केट कैप
आपको बताएं कंपनी की मार्केट कैप लगभग 16,122 करोड़ रुपए की है, इतनी मार्केट कैप वाली BEML ने पिछले 1 वर्ष में निवेशकों को 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले 3 महीने के आधार पर इस सरकारी शेयर में करीब 28 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है लेकिन पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 14% की गिरावट रिपोर्ट हुई है.
अगस्त की शुरुआत में नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनी
BEML Ltd को 282 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ था. यह आर्डर कंपनी को विदेश मंत्रालय की तरफ से मिला था. जिसके तहत कंपनी को 8×8 हाई मोबिलिटी व्हीकल्स की सप्लाई का प्रोजेक्ट पूरा करना था.
स्टॉक में क्या करें
आपको बताएं यह निर्णय तो आपका होगा की इसमें आपको पोजिशन बनानी हैं या नहीं लेकिन एक बात जरूर आपसे बता दें की आप इसमें थोड़ी रिसर्च करके पैसे लगा सकते हैं, क्योंकि यह PSU कंपनी है, हालांकि रिस्क तो शेयर बाजार में हर जगह है लेकिन PSU होने के कारण थोड़ा कम है. ऐसे में आप इसमें पैसे लगाने से पहले या तो खुद रिसर्च कर लें या तो आप किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह भी ले सकते हैं.