MOVIE RELEASE: इस मानसून क्या आप घर पर बोर हो रहे हो, कुछ एक्साइटिंग करने को नहीं है। तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज इस लेख में आप जानेंगे जुलाई महीने में रिलीज होने वाली धमाकेदार एक्शन, लव स्टोरी, और थ्रिल से भरी मूवीज। चलिए जान लीजिए कौन सी मूवी किस दिन सिनेमा घरों में रिलीज होंगी तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिये और पॉपकॉर्न का बकेट लेकर अपनी पसंदीदा फिल्म देखने के लिए सिनेमा घरों की ओर रवाना हो जाइये।
आंखों की गुस्ताखियां (ANKHO KI GUSTAKHIYAN)
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (ANKHO KI GUSTAKHIYAN) 11 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस ज्यादा चर्चा में हैं, क्योंकि अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहीं हैं।
मेट्रो इन दिनो (Metro In Dino)
एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना करने के लिए 4 जुलाई को मेट्रो सिटी लव स्टोरीज पर बेस्ड मूवी ‘मेट्रो इन दिनो’ (Metro In Dino) सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। इस मूवी के कास्ट को देखते हुए दर्शकों के बीच इस मूवी का क्रेज बढ़ गया है। इस मूवी में अनुपम खेर (Anupam Kher) , नीना गुप्ता (Neena Gupta), पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi), कोंकणा सेन शर्मा (kokda Sen Sharma), अली फजल (Ali Fazal), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मालिक (Malik)
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर फिल्म ‘मालिक’ (Malik) एक्शन का जबरजस्त पिटारा लेकर 11 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। राजकुमार राव (Rajkumar Rao) बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने और चर्चित अभिनेता है। इस फिल्म (Malik) में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के लुक को देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म (Malik) के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), मेधा शंकर (Medha Shankar), और प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) ,हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)भी अहम किरदारों में हैं।
सन ऑफ़ सरदार 2 (Son of Sardar 2)
रेड 2 के धमाकेदार सक्सेस के बाद अब अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवी सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardar 2) सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस मूवी में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), चंकी पांडे (Chunky Pandey), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), रोशनी वालिया (Roshini Waliya), अश्विनी कलसेकर (Ashwini Kalsekar), नीरू बाजवा (Neeru Bajwa)और शरत सक्सेना (Sharat Saxena) भी अपनी भूमिका निभाएंगे। सिनेमा घरों के बाद यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स Netflix पर भी रिलीज कर दी जाएगी।
परम सुंदरी (Param Sundari)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म का फर्स्ट टीजर लुक भी रिलीज हो गया है। पहले ये फिल्म अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुआ अब सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) और जान्हवी (Janhvi Kapoor)एक बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसमे दो अलग अलग स्टेट के लोगो के बीच की खट्टी-मीठी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। चूँकि सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) और जान्हवी पहली बार एक साथ पर्दे पर साथ होंगे इस वजह से फैंस के बीच फिल्म का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है।