JJP-ASP Candidates List: जजपा और एएसपी की तीसरी लिस्ट जारी, 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित।

JJP-ASP Candidates List : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है ,और हर पार्टी लगातर अपने उम्मीदवारों की घोषणाएं कर रहीं हैं इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

तीसरी सूची में JJP और ASP ने कुल 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि रादौर का उम्मीदवार बदल दिया गया है। पहली सूची में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी थी, जबकि दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों को टिकट मिला है।

हरियाणा में 90 सीटों पर होने हैं चुनाव

हरियाणा में 90 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए JJP और ASP (JJP-ASP कैंडिडेट्स लिस्ट) ने अब तक अपने 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा JJP और ASP ने रानिया सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन दिया है। रादौर में उम्मीदवार बदला गया।

JJP और ASP गठबंधन ने पहले रादौर विधानसभा सीट पर जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार बुबका को टिकट दिया था। हालांकि तीसरी सूची में उनकी जगह एएसपी उम्मीदवार मंदीप टोपरा को टिकट दिया गया है। दोनों पार्टियों ने अब तक 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें से जेजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एएसपी के उम्मीदवार 9 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

किसको कहां से मिला टिकट?

1 यमुनानगर : इंतजार अली गुज्जर 2 रादौर : मंदीप टोपरा (एएसपी) 3 थानेसर : सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ 4 इंद्री : कुलदीप मंधान 5 पानीपत ग्रामीण : रघुनाथ कश्यप 6 टोहाना : हवा सिंह खोबड़ा 7 रतिया (एससी) : रमेश कुमार ओड 8 कालांवाली (एससी) : गुरजंत तिगरी पार्षद 9 आदमपुर : कृष्ण गंगवा 10 हिसार : रवि आहूजा 11 रोहतक : जितेंद्र बल्हारा 12 कलानौर (एससी) : महेंद्र सूदन ए 13 बादली : कृष्ण सिलाना 14 झज्जर (एससी) : नसीब वाल्मिकी (सोनू) 15 रेवाडी : मोकी यादव (एएसपी) 16 हथीन : रवींद्र सहरावत 17 फरीदाबाद एनआईटी : हाजी करामत अली 18 फरीदाबाद : निशा वाल्मिकी।

Read Also : Shimla Mosque Dispute : संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हालात बेकाबू , प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *