मध्यप्रदेश के इन जगहों पर है भूतों का राज,अकेले जाओगे तो वापिस नहीं लौट पाओगे

MP MOST HAUNTED PLACES

मध्यप्रदेश जिसे भारत का हृदय कहा जाता है इस प्रदेश की खूबसूरती की चर्चा पूरे विश्व मे प्रचलित है। मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां दूर दूर से लोग भ्रमण के लिए आते है। लेकिन मध्यप्रदेश केवल अपनी सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि अपनी डरावने स्थानों के लिए भी खूब प्रचलित है। यहाँ कुछ ऐसी जगहें हैं जहां लोग जाने से पहले सौ बार सोचते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो उस जगह पर जाते तो हैं लेकिन वापिस लौट कर कभी नहीं आते। आज हम मध्यप्रदेश के उन हिस्सों की बात करेंगे जहां जाना मौत को बुलाना है।

भोपाल का भूत बंगला (BHOPAL HAUNTED MANSION)

मध्यप्रदेश के भोपाल की श्यामला पहाड़ी पर ऐसा भूत बंगला है, जहां जो कोई भी जाता है सुबह होते ही वो आदमी नहीं बल्कि उसकी लाश वापिस आती है। खून से लतपत शरीर मानो किसी ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी हो लेकिन डरावनी बात ये है की वो बंगला बिल्कुल सूनसान है वहाँ एक परिंदा भी अपने पर नहीं मारता। तो ऐसे मे वो कौन है जो इन सब की जाने ले रहा है उस बंगले के आसपास रहने वालों का कहना है की यह बंगला भूतिया है यह जो भी जाता है ज़िंदा वापिस नहीं आता। यह बंगला साल 1998 में चर्चा में आया था, जब टी-सीरीज (T Series) के मालिक गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल्ला का शव इस बंगले से बरामद हुआ था। उसके बाद से ना जाने इस बंगले से कितनी ही लाशें बरामत की गई।

शिवपुरी के किले में सजती है भूतों की महफ़िल (SHIVPURI HAUNTED FORT)

शिवपुरी का ‘भूतिया किला’ जिसे नरवर का किला (NARVAR FORT) भी कहते हैं ये किला बेहद खूबसूरत दिखता है। लेकिन रात होते ही इस खाली पड़े किले में संगीत शुरू हो जाता है साथ ही घुंघरुओं की आवाज आती है जैसे कोई नृत्य कर रहा हो। लेकिन ये आवाज़े सिर्फ सुनाई देतीं हैं दिखाई कुछ नहीं देता क्यूंकी ऐसा कहा जाता है कि इस महल में राजा खंडेराव की आत्मा भटकती है जो रात में संगीत की महफ़िल जमाते हैं और नृत्यांगनाएं भी प्रेत ही होती हैं। इस कहानी को गलत साबित करने के लिए कुछ लोगों ने उस किले मे रात को रुकने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्हे भी ये सारी आवाज़े सुनाई दी पर दिखाई कुछ नहीं दिया जिसके बाद यह बात सत्य साबित हो गई की इस किले मे प्रेतों का राज है।

गुना का थॉमस चर्च (THOMAS CHURCH)

मध्यप्रदेश के गुना का थॉमस चर्च (THOMAS CHURCH) भी हमारी भूतिया जगहों की लिस्ट में शामिल है। चर्च जहां गॉड का निवास होता है वहीं गुना के इस चर्च में प्रेतों का निवास है लेकिन ऐसा पहले नहीं था इस चर्च में पहले एक ऐसी भयानक घटना घटित हुई थी जिसकी वजह से इस चर्च को भूतिया चर्च कहा जाने लगा। इस चर्च (THOMAS CHURCH) मे एक बार भयानक आग लग गई थी और चर्च आग के हवाले हो गया था। तभी से इस चर्च के आस पास भटकने वाले लोगों को इस चर्च से बच्चों के रोने की आवाज़े आतीं हैं। लोग थॉमस चर्च के आस पास भटकने से भी कतराते हैं।

सोहागपुर स्टेशन का भूत (SOHAGPUR HAUNTED RAILWAY STATION)

सोहागपुर आसपास के क्षेत्र में सुंदर प्राकृतिक परिदृश्यों के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र से बड़ी ही पॉजिटिव वाइब्ज़ आती हैं लेकिन कहते हैं ना जहां सकारात्मक ऊर्जा है वहाँ नकात्मक ऊर्जा भी अपना स्थान जरूर बना ही लेती हैं। ऐसा ही एक किस्सा सोहागपुर का है सोहागपुर के रेलवे स्टेशन को भूतिया माना जाता है। लोगों का कहना है की दिन में तो ये स्टेशन नॉर्मल रहता है लेकिन शाम होते ही इस स्टेशन से रोने की आवाज़े आने लगती है और ये आवाज किसी औरत की है जो लगता है दर्द में है। लेकिन इतना ही नहीं औरत के चिल्लाने की आवाज के साथ सुनसान स्टेशन में खौफनाक कदमों की आवाज़ें भी सुनाई देती हैं जिसकी वजह से शाम होते ही इस स्टेशन में एक भी आदमी नहीं दिखता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *