Banking Sector के पेनी स्टॉक Yes Bank की चर्चा पिछले कई माह से है. गौरतलब है कि Yes Bank में जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) के हिस्सेदारी खरीदने को RBI की मंज़ूरी मिल गई है. यही कारण है कि, इसके शेयर प्राइस मंडे मार्केट में फोकस में रह सकते हैं. Yes Bank के Share Price शुक्रवार को 19.28 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस बैंक का मार्केट कैप 60.45 हज़ार करोड़ रुपए है.
RBI ने दी जापानी बैंक को Yes Bank में 24.99℅ हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी
RBI ने जापानी बहुराष्ट्रीय बैंक SMBC को Yes Bank में 24.99℅ हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंज़ूरी दे दी है. यस बैंक ने बीते दिन यानी शनिवार को शेयर बाजारों को बताया कि RBI ने स्पष्ट किया है कि इस अधिग्रहण के बाद SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा.
एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि हम 09 मई, 2025 के अपने पहले स्टॉक एक्सचेंज प्रकटीकरण का उल्लेख करते हैं, जिसमें स्टॉक एक्सचेंजों को एसएमबीसी द्वारा बैंक में 20.00% शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण के बारे में सूचित किया गया था, जो कि SBI से 13.19% हिस्सेदारी की द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद और बैंक के 7 अन्य शेयरधारकों, यानी Axis Bank Ltd, Bandhan Bank Ltd, Fedral Bank Ltd, HDFC Bank Ltd, ICICI Bank Ltd, IDFC First Bank Ltd और Kotak Mahindra Bank Ltd से कुल 6.81% हिस्सेदारी के माध्यम से है.
SMBC को 22 अगस्त, 2025 के पत्र के माध्यम से बैंक की चुकता शेयर पूंजी/मतदान अधिकारों के 24.99% तक अधिग्रहण के लिए आरबीआई से अनुमोदन प्राप्त हो गया है. यह अनुमोदन इस पत्र की तिथि से एक वर्ष के लिए वैध है. RBI ने आगे स्पष्ट किया है कि उक्त अधिग्रहण के अनुसार SMBC को बैंक के प्रमोटर के रूप में नहीं माना जाएगा.
शेयर के भाव में आ सकती है तेज़ी
Yes Bank के Share Price सोमवार को कुछ बढ़त के साथ खुल सकते हैं. RBI की मंज़ूरी के अलावा US से मिले रेट कट के संकेत से बैंकिंग सेक्टर में बाइंग आ सकती है. इसी कारण यस बैंक के शेयर प्राइस तेज़ी दिखा सकते हैं.
इस बैंक में कई बैंकों की हिस्सेदारी है. इसमें Axis, Bandhan, Fedral, HDFC, ICICI, Idfc first Bank और Kotak Mahindra ने हिस्सेदारी खरीदी है.