इस दुनिया में कई ऐसी चीजे हैं जो किसी न कारण की वजह से श्रापित है, क्यूंकी वे सारी वस्तुएं किसी बड़ी नकारात्मक या अप्राकृतिक कृत्यों मे शामिल होती हैं। इस वजह से उन चीजों के अंदर वो नकारात्मक ऊर्जा समा जाती है और वो वस्तु श्रापित हो जाती है। आज हम ऐसी ही कुछ श्रापित किताबों के बारे मे बात करेंगे जिसे जिस भी व्यक्ति ने पढ़ा वो या तो पागल हो गया या फिर उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। तो चलिए जानते हैं उन किताबों के नाम और उनके श्रापित होने की वजह क्या है?
“कोडेक्स गिगास” (Codex Gigas)
दुनिया की सबसे रहस्यमयी और श्रापित किताबों मे से एक “कोडेक्स गिगास” (Codex Gigas) रहस्यों से बाहरी हुई है। ऐसा मना जाता है की इस किताब को लिखने वाला व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा के वश में था। यह पांडुलिपि विशाल किताब विभिन्न ग्रंथों का संग्रह है, जिसमें बाइबिल, ऐतिहासिक इतिहास, चिकित्सा ग्रंथ और जादुई मंत्र शामिल हैं। इस किताब को “शैतान की बाइबिल”(The Devils Bible) भी कहा जाता है। इस किताब को किसने लिखा है ये बात आज भी एक रहस्य है. इस किताब को पढ़ने वाले लोगों को नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होने लगता है।
“नीलावंती ग्रंथ” ( Nilavanti Granth)
यह “नीलावंती ग्रंथ” ( Nilavanti Granth) एक ऐसी किताब है जिसे खुद एक यक्षिणी ने लिखा है, इस किताब आसमान मे उड़ने का मंत्र, खजाना खोजने का मंत्र और कई तंत्र-मंत्र, काली शक्तियों की विधियों के बारे मे सब कुछ डिटेल मे लिखा है. लेकिन अगर किसी ने इस किताब”नीलावंती ग्रंथ” ( Nilavanti Granth) को पढ़ा तो वो या तो पागल हो जाएगा या फिर उसकी मौत हो जाएगी. तो क्या आप यक्षिणी की लिखी किताब “नीलावंती ग्रंथ” (Nilavanti Granth) पढ़ना चाहेंगे?
“नेक्रोनोमिकॉन” (Necronomicon)
नेक्रोनोमिकॉन को ऐसी पुस्तक कहा जाता है जो किताब पढ़ने वालों को पागल कर सकती है और शक्तिशाली अलौकिक ऊर्जा को बुला सकती है। भले ही ये”नेक्रोनोमिकॉन” (Necronomicon) एक काल्पनिक किताब है, इस किताब को बुक ऑफ द डेड (Book of the dead) के नाम से जाना जाता है। इस किताब (Necronomicon) मे देवी देवताओं, तंत्र-मंत्र और अनुष्ठानों की विधियों के बारे मे लिखा हुआ है।
“द बुक ऑफ अब्रामेलिन” (The Book of Abramelin)
इस किताब (The Book of Abramelin) को पवित्र और श्रापित दोनों किताबों के रूप मे देखा जा सकता है. क्युकी इस किताब की सहायता से व्यक्ति अपने भगवान और शैतान दोनों से संपर्क स्थापित कर सकता है। लेकिन अक्सर लोग ऐसी चीजों का गलत इस्तेमाल करते हैं जिसका परिणाम उन्हें ही भुगतना पड़ता है। साथ ही इस किताब (The Book of Abramelin) में एक ऐसी शक्ति के बारे में बताया गया है जो तमाम शक्तियों से शक्तिशाली है।
द ग्रैंड ग्रिमोआयर (The Grand Grimoire)
इस किताब (The Grand Grimoire) को लोग कला जादू सीखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. साथ ही इस किताब (The Grand Grimoire) की सहायता से लोग मरे हुए लोगों, शैतान को बुलाने, नियंत्रित करने और उनसे अपने बुरे काम करवाते हैं। इस किताब (The Grand Grimoire) में तीन बड़े राक्षसों लुसिफ़र, बेलजेबूब और एस्ट्रोथ के बारे में बताया गया है. जिन्हे मौत का सौदागर कहा जाता है।