हॉलिवुड हमेशा से ही फिल्मों के मामले मे सबसे आगे रहा है फिल्मों मे इस्तेमाल होने वाले BFX दर्शकों को काफी प्रभावित करते हैं अगर आप भी हॉलिवुड फिल्मों के फैन है तो आज हम हॉलिवुड की सबसे अच्छे BFX वाली ये हैं हॉलिवुड की बेस्ट मैजिकल एण्ड एडवेंचर फिल्मों की लिस्ट लेकर आयें है,तो चलिए जानते फिल्मों के नाम और ये भी देखते हैं की ये फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म मे उपलब्ध हैं।
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (The lord of the rings)
अगर आप भी जादुई फिल्मों के दीवाने हैं तो आपको ये फिल्म (The lord of the rings) जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म के तीन भाग है जिसमे से द फेलोशिप ऑफ द रिंग (2001), द टू टावर्स(2002) और द रिटर्न ऑफ द किंग(2003) शामिल हैं। ये फिल्म एक जादुई दुनिया और जादुई अंगूठी के बारे मे है, जिसमे दिखाया गया है की जादुई अंगूठी जिस किसी के भी पास जाती है उसे दुनिया का राज्य बना देती है लेकिन इस अंगूठी की असलियत बाद मे पता लगती है क्युकी ये अंगूठी जादुई होने के साथ-साथ श्रापित भी है । द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स पीटर जैक्सन द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलिवुड की सबसे बेस्ट मैजिकल एण्ड अडवेंचरस फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म (The lord of the rings के तीनों भाग नेटफलिक्स (Netflix) और अमेजॉन प्राइम (Amazon prime) में उपलब्ध है।
पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन (Pirates of the Caribbean)
अगर आप समुद्री जहाजी, खजाने थीम जैसी फिल्में डेजह्न पसंद करते हैं, तो आपको थ्रिल,मैजिक और अडवेंचर से भरी ये फिल्म (Pirates of the Caribbean) जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म में जैक स्पैरो (jack sparrow) नामक एक ठगी जहाजी है जो इस फिल्म का मुख्य किरदार है। इस फिल्म के अब तक 5 भाग आ चुके है जो एक से बढ़ कर एक हैं, ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Desney+Hotstar) पर उपलब्ध है।
जर्नी टू द सेंटर ऑफ द अर्थ (Journey to the Center of the Earth)
ये फिल्म (Journey to the Center of the Earth) एक फैमिली अडवेंचरस फिल्म है, जिसमे एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ एक रोमांचक सफर पर निकलता है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को नए रोमंचक सफर पर ले कर जाएगी जो इस धरती के बीच मे कहीं विलुप्त है या ये कहें की अदृश्य है। इस फिल्म में ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser), जोश हचरसन ( Josh Hutcherson ) और अनिता ब्रीम (Aníta Briem) मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म के (Journey to the Center of the Earth) अब तक 2 भाग नेटफलिक्स (Netflix) पर उपलब्ध हैं।
“द हॉबिट” (The Hobbit)
(The Hobbit) “द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स” (The lord of the rings) से पहले की घटनाओं पर आधारित है, इस फिल्म (The Hobbit) में बिल्बो बैगिन्स की कहानी है, जो एक रहस्यमयी यात्रा पर निकलता है, जहां उसके कुछ दोस्त बनते है जिसमे थोरिन ओकेंशील्ड और उसके साथी बौनों के साथ मिलकर लोनली माउंटेन को ड्रैगन स्मौग से वापस लिया जा सके ये फिल्म (The Hobbit) फुल ऑफ एडवेंचर से भरी हुई है। इस फिल्म के 3 भाग प्राइम विडिओ (prime video) पर उपलब्ध है।