Site icon SHABD SANCHI

Kapil Sharma समेत इन 4 सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखी ये बात…

Kapil Sharma received death threats

Kapil Sharma received death threats

Kapil Sharma received death threats: फिल्म जगत से जुड़े कई सेलेब्स हैं जिन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसी बीच एक और ऐसी खबर सामने आ रही है जहां इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल मिला हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), एक्टर राजपाल यादव, एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा समेत चार सेलेब्स को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद इन सेलेब्स के परिवार वाले, फैंस और चाहने वाले काफी डरे हुए हैं। वहीं, इस ईमेल के बाद 14 दिसंबर 2024 को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस पते से आया धमकी भरा मेल

जानकारी के मुताबिक, इन सेलेब्स को जो धमकी भरा ईमेल आया है वो पाकिस्तान से भेजा गया है जिसका पता don99284@gmail.com है। इस ईमेल को भेजने वाले का नाम विष्णु बताया जा रहा है। इसके बाद जब से इन सेलेब्स ने शिकायत दर्ज कराई है, राजपाल यादव की पत्नी राधा राजपाल यादव ने भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटर में लिखा है ये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में लिखा है, ‘हम आपकी हालिया गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना ज़रूरी है। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस संदेश को गंभीरता से लें’। इसी ईमेल में आगे लिखा है, ‘मांगें पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसमें आठ घंटे के भीतर जवाब देने की मांग की गई है और चेतावनी भी दी गई है’। इसमें यह भी लिखा है, ‘अगर इसका कोई जवाब नहीं आता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे। विष्णु’। आपको बता दें, इससे पहले सलमान खान, एपी ढिल्लों और शाहरुख खान जैसी हस्तियों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

Exit mobile version