Akshay Kumar against silence on not doing Bhool Bhulaiyaa sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हिट एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। 2000 के दशक में अक्षय (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्में दी हैं जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है। ‘भागम भाग’, ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’, ‘भूल भुलैया’ जैसी कई कॉमेडी फिल्में हैं जिन्हें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्टिंग की वजह से पसंद किया जाता है। हालांकि, फैंस थोड़े निराश हुए जब अक्षय कुमार को उनकी हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल में नहीं देख पाए। फिल्म ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट में अक्षय की एक्टिंग और उनके एक्सप्रेशन्स को लोगों ने खूब सराहा था लेकिन इस फिल्म के सीक्वल में वो नहीं थे। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आखिरकार सालों बाद इस बारे में खुलासा किया है।
अक्षय कुमार ने किया खुलासा
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी। हालांकि, जब फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन का नाम आया तो सभी चौंक गए थे। लेकिन जब कार्तिक आर्यन ने फिल्म की दूसरी और तीसरी किस्त में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई तो लोगों को अक्षय कुमार की एक्टिंग की भी याद आई। अब सालों बाद आखिरकार अक्षय ने खुलासा कर दिया है कि वह ‘भूल भुलैया’ 2 और 3 का हिस्सा क्यों नहीं थे। अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर (Akshay Kumar) से पूछा गया कि वह ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल में क्यों नहीं दिखे? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, ‘बेटा मुझे निकाल दिया गया था, बस यही हुआ’।
ये भी पढ़े: Saif Ali Khan की बढ़ेंगी मुश्किलें, जब्त हो सकती है 15,000 करोड़ की संपत्ति
इस समय रिलीज हुई थी फिल्म की तीनों किस्तें
बता दें, हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण फिल्म ‘भूल भुलैया’ की पहली किस्त 12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विद्या बालन ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जिसे डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर है और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मनोचिकित्सक डॉ. आदित्य श्रीवास्तव का किरदार निभाया था। इसके बाद फिल्म ‘भूल भुलैया’ की दूसरी किस्त साल 2022 में रिलीज हुई जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, तब्बू मुख्य भूमिका निभाते नजर आए। इसके बाद फिल्म ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त साल 2024 में रिलीज हुई जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आए।