मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है. मध्य प्रदेश सहित विंध्य के कई इलाकों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो रहा है जिसके चलते एमपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
IMD की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से मध्य प्रदेश के 29 जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है. IMD ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में भोपाल, इंदौर, सतना, मैहर, रीवा समेत सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, दमोह, जबलपुर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि होली के बाद मौसम में गर्माहट बढ़ी लेकिन दोबारा से एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एक बार फिर से मौसम में ठंडक हो सकती है. विंध्य की बात करें तो एक मार्च को सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मैहर, शहडोल और सिंगरौली में हल्की बूंदाबादी हो सकती है. वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो IMD के अनुसार अगले 4 दिनों तक यहां बादल छाए रहने के अनुमान हैं.
IMD का ये भी पूर्वानुमान है कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद राज्य को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की नर्मदापुरम में अभी से अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है जबकि उज्जैन, धार और रतलाम में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. फ़िलहाल के लिए इतना ही, ऐसे ही कंटेंट्स के लिए बने रहें शब्द सांची के साथ धन्यवाद’