Site icon SHABD SANCHI

GOOD NEWS! MP में 250000 पदो पर होगी भर्ती, अकेले पुलिस विभाग में भरे जायेंगे 22500 पद

MP Government Job 2025 News: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को आने वाले समय में मौका मिल सकता है, क्योकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो अलग-अलग कार्यक्रमों में घोषणा किए है कि तीन साल के अंदर एमपी के सरकारी विभागों में ढ़ाई लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।

उन्होने कहा है कि लगातार तीन वर्ष में पुलिस आरक्षकों के रिक्त सभी 22,500 पद भरे जाऐगे। इसके लिए प्रति वर्ष 7500 पदों पर भर्ती पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएगी।

सीएम आवास में किए घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम आवास में आयोजित पुलिसकर्मियों के पदक अलंकरण कार्यक्रम में पुलिस भर्ती की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस, जेल और नगर सेना के बलिदानियों की पत्नी और बच्चों के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में एक सीट आरक्षित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 65 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पदक देकर सम्मानित भी किए।

यह भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, रीवा में राजेन्द्र रिपीट, बदले गए शहर अध्यक्ष

लाल परेड मैदान किए थें ऐलान

इसके पहले सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने लाल परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय विभागों में एक लाख पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। आने वाले वर्षो में ढाई लाख भर्तियां करने का लक्ष्य है। साथ ही अगले चार वर्ष में राज्य का बजट दोगुना किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस, जेल और नगर सेना एवं सुरक्षा विभाग के त्वरित आधुनिकीकरण के लिए कोई कमी, ढिलाई नहीं की जाएगी।

Exit mobile version