भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जन्माष्टमी के अवसर पर एमपी के 71 जिला एवं शहर अध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दिया है। पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए यह संकेत दे दिया है कि प्रदेश में नए सिरे से संगठन को तैयार करके प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाया जाएगा। कांग्रेस की इस सूची में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई युवा एवं अनुभवी लोगों के हाथों में जिलों की कमान सौपी गई हैं।
जारी सूची में चिंटू चौकसे को इंदौर शहर, जबकि विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है। भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को रिपीट किया गया है। गुना में पूर्व सीएम के बेटे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उज्जैन शहर मुकेश भाटी और उज्जैन ग्रामीण में महेश परमार को जिम्मेदारी दी गई है।
रीवा में राजेन्द्र शर्मा रिपीट, बनाए गए नए शहर अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जारी सूची में एक बार फिर रीवा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा को पुनः रिपीट किया गया। वरिष्ठ नेता राजेन्द्र शर्मा के अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हे जिले की कमान फिर से सौपी है, जबकि शहर अध्यक्ष पद पर अशोक पटेल को नियुक्त किया गया। बता दें कि अभी तक लखनलाल खंडेलवाल शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देख रहे थें। अब युवा चेहरें को इस पद पर बैठाया गया है।
देखे यहां लिस्ट