Pahalgam terror Attack : ICC टूर्नामेंट में भी नहीं होगा India vs Pakistan मुकाबला, BCCI ने उठाया बड़ा कदम?

Pahalgam terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में भी आमने-सामने आ सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई आपसी सीरीज नहीं है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ये दोनों टीमें भिड़ती हैं। उस दौरान रोमांच अपने चरम पर होता है, इस बीच यह भी संभव है कि आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद एक बड़ी अपडेट आई है।

क्या बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखा है?

पता चला है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक पत्र लिखा है, जिसमें यह अनुरोध किया गया है कि भारत और पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में न रखा जाए। बीसीसीआई के अधिकारी ने क्रिकबज से कहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए नई बात होगी। हालांकि इन सभी अटकलों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बीसीसीआई सचिव राजीव शुक्ला पहले ही कह चुके हैं कि इस पूरे मामले को लेकर सरकार का जो भी रवैया होगा, बोर्ड उसी के अनुसार काम करेगा।

अगले साल भारत में टी20 विश्व कप होना है। Pahalgam terror Attack

इस बीच अभी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं है, लेकिन अगले साल टी20 विश्व कप होना है, जिसकी मेजबानी भारत को पहले ही दी जा चुकी है। इससे पहले भी इस साल के अंत में महिला वनडे विश्व कप होना है, इसका आयोजन भी भारत में ही किया जा रहा है। मेजबान के तौर पर भारत पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, जबकि पाकिस्तान भी क्वालीफाई कर चुका है।

हालांकि महिला विश्व कप में कोई ग्रुप नहीं होता है। इसमें सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना होता है और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करती हैं। पाकिस्तान की टीम अपने मैच कहां खेलेगी, इस पर भी अभी फैसला नहीं हुआ है।

इस साल सितंबर में होना है एशिया कप | Pahalgam terror Attack

इस साल सितंबर में एशिया कप भी होना है, यह टूर्नामेंट इस साल भारत में ही होना है। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि इसका आयोजन भी किसी तटस्थ स्थल पर किया जाएगा। हालांकि इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका या दुबई में किया जा सकता है।

इस टूर्नामेंट में ग्रुप बनाए जाते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है या नहीं। इससे पहले साल 2023 में आयोजित एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे।

एशिया कप के भविष्य पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

एशिया कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है और इसके लिए अभी काफी समय है। माना जा रहा है कि मई की शुरुआत में शेड्यूल जारी किया जा सकता है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखने के बाद ही इस टूर्नामेंट का भविष्य तय किया जाएगा। अगर तनाव कम नहीं हुआ तो यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है। कुल मिलाकर इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होंगे या नहीं।

Read Also : Post Office Fixed Deposit Scheme: पत्नी के नाम पर इस योजना में करें निवेश, पाएं टैक्स छूट का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *