NEW DELHI RAILWAY STATION पर मची भगदड़ में होगा कड़ा एक्शन, पीएम मोदी का बयान आया सामने!

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NEW DELHI RAILWAY STATION) पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान सामने आया है

NEW DELHI: प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NEW DELHI RAILWAY STATION) पहुंचे। जिसके चलते प्लेटफार्म 13-14 पर भारी भीड़ लग गई। उसी समय प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के कैंसिल होने का अलाउंस हुआ। जिसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। रेलवे ने भगदड़ की बात से इनकार किया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच

रेलवे अधिकारियो द्ववारा मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। साथ ही पता लगाया जाएगा कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं। इस घटना को लेकर यात्रियों में आक्रोश है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इस दुखद हादसे पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने दुख जताया है।

NEW DELHI RAILWAY STATION हादसे पर पीएम दुखी

हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। उन सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारी उन सभी लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।‘

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान

इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की चिंता न तो केंद्र सरकार को है और न ही यूपी सरकार को। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए न तो प्रयागराज में कोई इंतजाम हैं और न ही परिवहन की कोई ठोस व्यवस्था की गई है। मैं रेलवे विभाग से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचाई जाए।’

यह भी पढ़ें- NEW DELHI RAILWAY STATION पर मची भगदड़, 15 लोगों की मौत कई घायल

उपराज्यपाल वीके सक्सेना अस्पताल पहुंचे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NEW DELHI RAILWAY STATION) पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान सामने आया है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अराजकता और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और चोटों की एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। आगे लिखा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उनसे स्थिति पर ध्यान देने और समाधान करने के लिए कहा गया है।’ मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को मौके पर रहकर राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है। मैं लगातार ऑपरेशन पर नजर रख रहा हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *