Crisis on Agniveer scheme: लोकसभा चुनाव 2024 में का परिणाम आ चुका है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शुक्रवार को NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार NDA संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर NDA के 13 घटक दलों ने अपना समर्थन प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें: NDA के नेता चुने गए मोदी: राजनाथ के प्रस्ताव का एनडीए के 13 घटक दलों ने किया समर्थन
अग्निवीर योजना का हुआ था विरोध
नरेंद्र मोदी भले ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की वजह से अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टियों के समर्थन से सरकार चलानी पड़ेगी। इसी बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयूके प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुगुवार को सेना में जवानों की भर्ती के बीजेपी सरकार द्वारा बनाई लिए बनी अग्निवीर योजना में बदलाव की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘अग्निवीर योजना का बहुत विरोध हुआ था, जिसका असर चुनाव में भी देखने को मिला था। इसलिए सरकार को अग्निवीर स्कीम पर दोबारा सोचने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: सामने से गुजर रहीं कंगना को देख चिराग ने दी आवाज … , कैमरे में कैद हुई 13 साल पुरानी दोस्ती की झलक
समान नागरिक संहिता पर समर्थन
मीडिया से बात करते हुए त्यागी ने कहा कि यह स्कीम जब आई थी, तब लोगों ने इसका काफी विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। सेना में तैनात लोगों के परिवार भी इससे नाखुश थे। इसलिए इसमें बदलाव किया जाना चाहिए। वहीं समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code ) के मुद्दे पर त्यागी नेकहा कि हम इसके समर्थन में हैं। लेकिन हमारी मांग है कि इससे सभी संबंधित पक्षों से राय ली जाए। इसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए।
Visit our youtube channel: shabd sanchi