दुनिया में सिर्फ एक ही धर्म है ‘सनातन’ बाकी सब… योगी आदित्यनाथ ने किसे जवाब दिया?

Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा जा रहा है कि उनका बयान ‘सनातन धर्म’ को डेंगू कहने वाले नेता स्टालिन को जवाब है.

CM Yogi On Sanatan Dharma: यूपी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि- ‘दुनिया में सिर्फ एक ही धर्म है. ‘सनातन’ बाकी सब तो ‘मत’ हैं. योगी आदित्यनाथ ने यह बयान देकर सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने वाले DMK नेता उदयनिधि स्टालिन को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात कही थी. जिसपर अब सीएम योगी का रिएक्शन आया है.

योगी आदित्यनाथ ने सनातन को लेकर क्या कहा

यूपी सीएम श्रीमद भागवत कथा ज्ञान नाम के एक समारोह में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा-

“धर्म तो दुनिया में एक ही है. वो है सनातन धर्म. बाकी धर्म नहीं हैं. मत हैं, पंथ हैं. उपासना विधि हैं. सनातन धर्म, मानव धर्म है. ये मानवता की सुरक्षा की गारंटी देता है. दुनिया के कल्याण की बात करता है. अगर सनातन धर्म पर संकट आएगा तो ये केवल भारत पर नहीं, दुनिया की मानवता पर आएगा.”

सीएम योगी ने आगे कहा-

“सनातन धर्म की व्यापकता को समझने के लिए हमें श्रीमद भागवत का सार समझना होगा. उस सार के लिए हमें अपने विचारों को खुला रखना होगा. संकीर्ण सोच के साथ इसे नहीं समझा जा सकता. जिस इंसान की सोच संकुचित होगी, वो श्रीमद भागवत के विराट स्वरूप के दर्शन नहीं कर सकता.”

ये समारोह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हुआ था. इसके आखिरी सत्र में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. ये आयोजन महंत दिग्विजय नाथ की 54वीं और महंत अवैद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि पर किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *