Delhi Metro Unique Stations: यदि आप देश की राजधानी में रह रहे हैं, तो आप दिल्ली की लाइफ लाइन यानी मेट्रो में तो जरूर सफर करते होंगे. गौरतलब है कि, दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा और आधुनिक मेट्रो नेटवर्क माना जाता है, यह दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों को जोड़ता है. जी हां साथ में Delhi Metro, Noida, Gurugram और Fareedabad जैसे शहरों को भी जोड़ता है.
ऐसे स्टेशन जहाँ आमजन नहीं जा सकते
क्या आप Delhi Metro के दो ऐसे मेट्रो स्टेशनों के बारे में जानते हैं, जहां आम लोग नहीं उतर सकते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए जी हां आज हम आपको दो ऐसे ही मेट्रो स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां आम यात्री प्रतिबंधित हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली के इन्हीं दो मेट्रो स्टेशन के बारे में…..
Delhi का Shankar Vihar और Sadar Bajar Cantt Metro Station ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जहां आने वाला या जाने वाला आम यात्री ना ही एंट्री कर सकते हैं और ना ही एग्जिट कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दोनों मेट्रो स्टेशन सैन्य क्षेत्रों में आते हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से इन मेट्रो स्टेशन पर आम यात्रियों का आना जाना प्रतिबंधित है.
यहाँ दिखाना पड़ता है ID Card
ऐसे में अगर आप दिल्ली के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर मिलते हैं, तो आपको एक विशेष पहचान पत्र (ID) दिखाना होगा. अगर आपको पास एक वैध पहचान पत्र नहीं है, तो आप पर कारवाई की जा सकती है. दिल्ली के यह दोनों मेट्रो स्टेशन सैन्य क्षेत्र यानी कैंट एरिया में स्थित है. शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर है. वहीं सदर बाजार कैंट स्टेशन डिफेंस जोन में आता है.
दोबारा यहाँ से चढ़ने या उतरने का सोच रहे हैं तो संभल जाइए
दरअसल आपको इन स्टेशनों के आसपास जानें के लिए आपको किसी दूसरे स्टेशनों का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि यहाँ अगर आप पाए जायेंगे तो हो सकता है कोई कार्यवाही आपके उपर हो जाए इससे बचने के लिए आपको दूसरा रास्ता अपनाना चाहिए.