रीवा में बिल्डिंग से छलांग लगाने वाली महिला घर से जेवरात और रुपये लेकर निकली थी… सास ने किया खुलासा

woman who jumped from the building in Rewa

The woman who jumped from the building in Rewa had left the house with jewelry and money: रीवा शहर के समान चौराहा स्थित समदड़िया बिल्डिंग से छलांग लगाने वाली महिला की पहचान पुलिस ने 48 घंटे बाद साइबर सेल की मदद से कर ली है। मृतिका की शिनाख्त नीलू सिंह गोंड निवासी ग्राम भमरहा अहिरान टोला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के रूप में हुई है। महिला की पहचान के बाद उसके परिजन आज रीवा पहुंचे। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, जिसे लेकर वो चले गए।

इस पूरे मामले को लेकर मृतिका की सास सुखवरिया सिंह ने बताया कि उनकी बहू बीते 10 अप्रैल को सभी जेवरात और रुपये लेकर चली आई थी जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं था। उन्होंने बताया कि बीती शाम तकरीबन 5 बजे उन्हें पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी बहू नीलू की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद वह आज रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंची। सुखवरिया ने बताया कि उनके बेटे से नीलू का ब्याह करीब 3 वर्ष पूर्व हुआ था। बता दें 27 अप्रैल की दोपहर एक अज्ञात महिला ने समदड़िया बिल्डिंग की छत पर चढ़कर छलांग लगा दी थी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। महिला ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपनी पहचान से जुड़े सभी साक्ष्य मिटा दिए थे। जिससे पुलिस को मृतिका की पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *