भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में 65 साल के बूढ़े पति की जवान पत्नी हत्या के बाद भी 4 घंटे तक इसलिए शव के पास बैठी रही कि ताकि वह जिंदा न हो जाए, असल में पति अक्सर अपनी पत्नी से कहता था कि उसे बाबा का आर्शीवाद प्राप्त है कि मौत के 4 घंटे बाद वह पुनः जीवित हो जाएगा। जब पत्नी को पूरा यकिन हो गया कि वह अब जीवित नही होगा तो वह पति को अस्पताल लेकर पहुची और हत्या पर पर्दा डालने के लिए इसे हादसा बता दिया।
यह थी घटना
जानकारी के तहत भोपाल के पटेल नगर निवासी 65 साल के जार्ज कुरियन मूलत केरल के रहने वाले थे। वह भेल से जीएम के पद से रिटायर थे। 14 वर्ष पहले उन्होंने 51 वर्ष की आयु में 18 साल की बिट्टी नामक युवती से दूसरी शादी की थी, जबकि उनकी पहली पत्नी केरल में ही रहती थी। आरोपी महिला बिट्रटी का अरोप है कि बीते कुछ वर्षों से जार्ज कुरियन उससे मारपीट करता था। इससे परेशान होकर महिला ने अपनी सहेली रेखा के प्रेमी संजय पाठक से संपर्क करके हत्या की साजिश रच डाली। तय साजिश के तहत 18 अप्रैल को महिला ने पति की ऑखों में ड्रप डालकर सुला दिया। इसके बाद वह बाहर आ गई। घर के अंदर पहुचा संजय ने उसके साथ मारपीट करके गला दबा दिया। इसके बाद उसे सिर के बल पटक दिया। इसके बाद आरोपी संजय और उसकी प्रेमिका रेखा तथा मृतक की पत्नी बिट्रटी शव के पास 4 घंटे तक बैठे रहे, ताकि जिंदा न हो जाए।
पीएम रिर्पोट ने खोला हत्या का राज
बुजूर्ग जार्ज की हत्या का राज पीएम रिर्पोट आने पर खुला। जांच में पाया गया कि पहले गला दबाकर हत्या की गई है। रिर्पोट आते ही पुलिस एक्टिव हो गई, दरअसल मृतक की पत्नी घटना के बाद अस्पताल लेकर पहुची थी और उसने बताया कि बाथरूम में गिर जाने के कारण चोट लग गई है। पहले तो इसे हादसा माना जा रहा था, लेकिन पीएम रिर्पोट में हत्या होना पाए जाने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस मृतक की पत्नी समेत उसकी सहेली और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आ गई।
10 लाख रूपए में दी थी सुपारी
पुलिस के अनुसार जार्ज कुरियन की पत्नी बिट्रटी पति की मारपीट एवं उसके बर्ताव से खफा थी और उसे जीवन से हटाने का फैसला लेते हुए आरोपी संजय को हत्या करने के लिए 10 लाख रूपए की सुपारी दिया था। वह पहले भी जार्ज पर हमला किया, लेकिन वह बच गया। दूसरी बार वह घर में आकर उसकी हत्या कर दिया। इस हत्या में मृतक की पत्नी शमिल रही। रेखा भी जार्ज से महज इसलिए नाराज रहती थी कि पति की मौत के बाद वह अपने प्रेमी से अक्सर बात करती थी और जार्ज इस पर रेखा को टोकाटाकी करते थें। पुलिस हत्या के आरोप में दोनों महिलाओं समेत आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है।