सतना। महिला प्रताड़ना के मामले अक्सर सामने आते है, लेकिन एमपी के सतना जिले से एक पुरूष प्रताड़ना का मामला सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें पत्नी बंद कमरे के अंदर पति के साथ बेदम मारपीट करती हुई वायरल हो रही है। जानकारी के तहत सतना शहर के सिंधी कैंप से यह मामला सामने आ रहा है। जिसमें युवक के साथ और कोई नही बल्कि उसकी पत्नी बंद कमरे के अंदर मारपीट कर रही है और इसका वीडियों अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसा है वीडियों
वायरल हो रहे वीडियों में युवक अपनी पत्नी से बातचीत का वीडियों बना रहा था। पत्नी मना कर रही थी। युवक ने कहा कि नहीं तुम मारने-पीटने लगती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूं, पत्नी ने कहा की नहीं मारूंगी वीडियो बंद करो और फोन छीनने का प्रयास करती है। जब वह सफल नही हो पाती है, तब कमरे की कुंडी लगाती है और वीडियो को बंद करने का प्रयास करती है। जब युवक नहीं मानता तो पत्नी, युवक को धक्का देती है और गला दबाकर थप्पड़ जड़ने लगती है।
किया था लव मैरिज
जो जानकारी आ रही है उसके तहत युवक-युवती ने 4 साल पहले लव मैरिज किया था। शादी के कुछ समय तक तो ठीक रहा। फिर दोनों में विवाद शुरू हो गया। खबरों के तहत महिला ने पति पर प्रताड़ना एवं मारपीट का केस भी किया हुआ है। बताया जाता है कि युवक मोबाईल का व्यापार करता है और वही दुकान चलाता है।