iPhone 15 के Specifications, Features और Price के बारे में सबकुछ जानें

iPhone 15 All Models Specifications

Apple ने अपनी iPhone 15 Series में टोटल 4 मॉडल पेश किए हैं. iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max. इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 लॉन्च किया है.

iPhone 15 All Variants Comparison: टेक कंपनी Apple ने 12 सितंबर को iPhone 15 लॉन्च कर दिया है. यह पहला iPhone है जिसमे Apple ने चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है. और ऐसा पहली बार हो रहा है जब लॉन्च के साथ ही Made In India iPhone 15 मार्केट में बिकने के लिए रेडी है. iPhone Series में टोटल 4 वेरिएंट्स हैं जिनमे iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. हम आपको इन चारों वेरिएंट्स के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में फुल डिटेल में बताने वाले हैं.

iPhone 15 Specifications

iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले, एलुमिनियम इंफ्यूस्ड ग्लास बैक, A16 Bionic Chip मिलता है. फोन में 48+12Mp का रियर कैमरा और 12Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में तीन तरह के स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं जिनमे 128GB, 256GB और 512GB शामिल है. तीनों की कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए है.

फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 5 कलर्स में मिलता है. पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक। फोन 4K और सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसमें SOS और क्रैश डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. फोन ड्यूल सिम (Nano And e-Sim) सपोर्ट करता है.

iPhone 15 Plus Specifications

iPhone 15 Vs iPhone 15 Plus की बात करें तो दोनों फोन में सिर्फ डिस्प्ले साइज़ का फर्क है. iPhone 15 Plus का डिस्प्ले 6.7 इंच का है. बाकी प्रोसेसर, कैमरा, फीचर्स, कलर्स सब सेम है. iPhone 15 Plus में भी स्टोरेज के तीन वेरिएंट्स हैं जिनकी कीमत 89,000, 99,900 और 1,19,900 है.

iPhone 15 Pro Specifications

iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले,टाइटेनियम टेक्सचर्ड ग्लास बैक, A17 Pro Chip मिलता है. फोन में 48+12+12Mp का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 4 तरह के स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं जिनमे 128GB, 256GB, 512GB और 1TB शामिल है.चारों की कीमत1,34,900, 1,44,,900, 1,64,900 और 1,84,900 रुपए है।

फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 4 कलर्स में मिलता है.नेचुरलटाइटेनियम, ब्लू, वाइट, ब्लैक। फोन 4K और सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसमें SOS और क्रैश डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. फोन ड्यूल सिम (Nano And e-Sim) सपोर्ट करता है.

iPhone 15 Pro Max Specifications

iPhone 15 Pro Vs iPhone 15 Pro Max में भी सिर्फ डिस्प्ले साइज़ का फर्क है. iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है. बाकी प्रोसेसर, कैमरा, फीचर्स, कलर्स सब सेम है. iPhone 15 Pro Max में स्टोरेज के 3 वेरिएंट्स हैं जिनकी कीमत 1,59,900, 1,79,900 और 1,99,900 रुपए है.

iPhone 15 की बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी आप शाम 5:30 बजे से इसे प्री आर्डर कर सकते हैं. अक्सर ऐसा होता रहा है कि अमेरिका में iPhone लॉन्च होने के महीनों बाद Made In India iPhone बिकना शुरू होता था लेकिन इस बार आप 22 सितंबर से Made In India iPhone 15 खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *