Rewa News: पीड़ित का घर से निकलना हुआ मुश्किल, दबंग दे रहे धमकियां, SP से सुरक्षा की गुहार

The victim appealed to the SP for protection

The victim appealed to the SP for protection: रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम छिरेहटा निवासी विजय सेन गांव के ही दबंग की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित ने परिवार सहित पहुंच कर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरअसल पीड़ित के घर में 22 अप्रैल को चोरी की घटना हुई थी। इस दौरान ड्रोन कैमरा, कैमरा, लैपटॉप व सोने-चांदी के गहने चोरी हुए थे। जिन्हे लेकर भागते हुए गांव के ही लक्ष्मीनारायण मिश्रा सहित दो अन्य साथियों को घरवालों ने देखा था। जिसकी सूचना थाना गोविन्दगढ़ को दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

हालांकि चोरी गया सामान 24 अप्रैल को गहाई के दौरान खलिहान में मिल गया, जिसे आरोपियों ने गेहूं के डांठ में छिपा दिया था। जिसकी सूचना पीड़ित ने थाना गोविन्दगढ़ को दी, पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद सामान पीड़ित के सुपुर्द कर दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसका नतीजा है कि आरोपी द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मरने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *