WHO ने गाजा को लेकर जो रिर्पोट पेश की है, वो हैरान करने वाली है!

Israel va Hamas


WHO ने ग़ाज़ा और वेस्ट बैंक के अस्पतालों में, मरीजों, एंबुलेंस और क्लीनिक्स पर 250 से अधिक हमलों की पुष्टि की है. WHO ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि, गाजा में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही’, WHO ने फिलिस्तीनियों पर डराने वाली बात बताई है.

Israel-Hamas war updates: WHO Director General डॉ टेड्रोस ने आगे कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से WHO ने ग़ाज़ा और वेस्ट बैंक के अस्पतालों में, मरीजों, एंबुलेंस और क्लीनिक्स पर 250 से अधिक हमलों की पुष्टि की है. जबकि इज़रायल के हेल्थ केयर पर 25 हमले हुए हैं. इज़रायल का आरोप है कि हमास अस्पतालों के नीचे सुरंगों में हथियार छुपाता है. हालांकि हमास इज़रायल के इस कहे से इनकार करता है.

WHO के डायरेक्टर ने कहा,

“गाजा के 39 अस्पतालों में से आधे के दो तिहाई प्राथमिक हेल्थ सेंटर डैमेज हो चुके हैं काम नहीं कर रहे, और जो काम कर रहे हैं, वे अपनी क्षमता से अधिक लोगों का इलाज़ कर रहे हैं. हॉस्पिटल की गलियां घायलों, बीमार लोगों और मरने वालों से भरे हुए हैं. मुर्दाघर भरे हुए हैं. बिना एनेस्थीसिया के सर्जरी की जा रही है. हालात बद से बदतर बने हुए हैं. कुलमिलाकर ग़ाज़ा में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से बिगड़ गई है.

उन्होंने कहा कि हजारों विस्थापित लोग अस्पतालों में पनाह ले रहे हैं. कई परिवार स्कूलों में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने को भोजन नही पीने को पानी नहीं जानवरों जैसे जीवन गुजारने को मजबूर हैं

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अब तक ग़ाज़ा में 10,800 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इनमें लगभग 65 फीसदी औरतें और बच्चे हैं. 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

वहीं, इज़रायल ने हमास के हमलों में मारे गए अपने लोगों की गिनती में बदलाव किया है. अभी तक इजरायल बता रहा था कि 1400 लोग मारे गए हैं. अब इसे माइनस कर 1200 बता रहा है. इजरायली विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता लियोर हेयात (Spokesman Lior Hayat) ने मीडिया को बताया कि शुरुआती 1400 की संख्या में हमलावर भी शामिल थे.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री के एक प्रवक्ता ने 11 नवंबर को कहा कि ग़ाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल में बिजली जाने के बाद इनक्यूबेटर में एक बच्चे की मौत हो गई. और एक अन्य व्यक्ति की ICU में मौत इज़रायली बंदूकधारियों के हमले से हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक़ वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इज़रायल की सेना दिन–रात हमास के लड़ाकों से लड़ रही है. इजरायल का हमला ग़ाज़ा शहर के आसपास के अस्पतालों के पास की जगहों पर हो रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *