the police dragged the groom before the procession left In Rewa: रीवा में घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहे दूल्हे राजा को बारात निकलने से पहले ही जनमसा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। दरअसल विश्वविद्यालय थाने में दर्ज बलात्कार के एक मामले में पुलिस को आरोपी भारत साकेत निवासी भदवा थाना गढ़ की तलाश थी। बुधवार को आरोपी की शादी थी और बारात आई हुई थी।
इसकी सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय पुलिस पहुंच गई। उक्त आरोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मार्च महीने में युवती ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और चोरी छुपे दूसरी शादी कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटा रही है।