Pappu Yadav : बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा उस दिन से शुरू हुई जब पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई 24 घंटे में ठीक हो जाएगा। उसके बाद पप्पू यादव को एक फोन आया। उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पप्पू यादव ने सुरक्षा की मांग शुरू कर दी। सुरक्षा की मांग करते ही राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया। बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक फर्जी कॉल के कारण उनकी हिम्मत जवाब दे गई। वहीं पप्पू यादव को धमकी देने वाले को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं Pappu Yadav
पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडे का किसी गिरोह से कोई लेना-देना नहीं है। वह पहले भी कुछ बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है। महेश ने यूएई में रहने वाली अपनी साली के सिम से सांसद को धमकी देने की साजिश रची थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और खुलासे होंगे। उन्होंने बताया कि महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। पुलिस ने सांसद को धमकाने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है।
कुछ दिन पप्पू यादव को मिली थी जान से मरने की धमकी ।
आपको बता दें कि बीती 28 अक्टूबर को सांसद पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर कहा था कि अगर कानून इजाजत देगा तो वह 24 घंटे के अंदर बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इसके बाद उन्हें फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। उन्होंने इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया। बाद में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इसमें दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से उन्हें धमकी भरा फोन आया है। सांसद ने अपनी ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा को ‘जेड’ श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग के अलावा बिहार में अपने सभी कार्यक्रमों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की थी।
कौन है महेश पांडे? जिसने पप्पू यादव को धमकी दी। Pappu Yadav
पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को फिक्स करने की बात कहने के बाद आरोपी महेश पांडे ने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी। मीडिया के जरिए जानकारी मिलने के बाद महेश पांडे ने पूरी साजिश रची। पूर्णिया एसपी ने बताया कि आरोपी महेश पांडे की साली यूएई में रहती है। महेश पांडे ने वहां अपनी साली के नाम पर सिम कार्ड जारी करवाया था। वह कुछ दिन पहले यूएई घूमने गया था। जहां उसकी साली रहती है। सिम कार्ड मिलने के बाद उसने उसका इस्तेमाल किया। लेकिन लौटते समय उसने सिम कार्ड नहीं दिया।