लव मैरिज पर एमपी के इस गांव के लोगो को ऐतराज, पंचायत ने दंड का दिया ऐसा फरमान

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले कि पंचेवा गांव की पंचायत ने लव मैरिज करने वालों के लिए कड़ा फैसला लिया है। इसका एक वीडियों शोसल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुच कर इस सबंध में जानकारी लिए है, हांलाकि प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन अभी तक सामने नही आया है।

पंचायत का ऐसा फैसला

लव मैरिज करने वालों से नाराज पंचायत ने अपना फैसला सुनाया है। वायरल वीडियों के तहत लव मैरिज करने वाले परिवारों का बहिष्कार किए जाने का फैसला सुनाया गया है। इसमें कहा है- जो लड़का-लड़की भाग कर शादी करेंगे उनके घर न तो दूध जाएगा और न ही कोई सामान। पंडित और नाई से लेकर कोई उस परिवार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा। साथ देने वालों का भी सामाजिक बहिष्कार कर प्रतिबंध लगाया जाएगा। दरअसल 3 दिन पहले गांव में पंचों और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई थी।

ग्रामीणों को सुनाया गया फैसला

वीडियो में गांव का एक व्यक्ति हाथ में रजिस्टर लेकर ग्रामीणों और पंचों द्वारा लिए गए फैसले को अंतिम रूप देते हुए प्रतिबंध के पॉइंट​​​​​ बता रहा है। वह कह रहा है समस्त ग्रामवासी पंचेवा द्वारा यह फैसला लिया है कि पंचेवा में जो भी बालक-बालिका भाग कर शादी करेगा। उसके व उसके परिवार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। बैठक के दौरान गांव के ग्रामीण मौजूद है।

6 महीने में 8 लड़के-लड़कियों ने भाग कर की शादी

लव मैरिज पर गांव की पंचायत में लिए गए फैसले के पीछे गांव के लोगो का कहना है कि पिछले 6 माह में 8 लड़के-लड़कियों ने भागकर शादी की है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और इसका असर हमारे बच्चों पर पड़ रहा है।

जाने पंचायत का क्या है फरमान

-भागकर,लव मैरिज करने वाले लड़का-लड़की के परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
-ऐसे परिवार को किसी भी सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
-उस परिवार को किसी तरह का काम नहीं दिया जाएगा। काम देने वालों पर भी सामाजिक प्रतिबंध होगा।
-परिवार से दूध या अन्य सामग्री का लेन-देन पूरी तरह बंद रहेगा।
-उनके खेत को कोई भी व्यक्ति लीज पर नहीं लेगा।
-उस परिवार के घर पंडित, नाई या अन्य कोई सेवा देने नहीं जाएगा।
-विवाह कराने वाले व्यक्ति, गवाह या उसमें शामिल होने वालों का भी बहिष्कार किया जाएगा।
-लव मैरिज करने वाले दंपती को गांव में संरक्षण देने वाले व्यक्ति का भी बहिष्कार किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *