Budget 2025: बजट को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा, राहुल से लेकर मायावती सबने सरकार पर किए तीखे वार!

Budget 2025 : केंद्रीय बजट पर यूपी के राजनीतिक दलों ने अलग-अलग राय जाहिर की है। एक तरफ जहां भाजपा नेताओं ने बजट की तारीफ की है, वहीं विपक्ष ने निराशा जताई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को निराशाजनक बताया है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बजट के आंकड़े जानना नहीं, महाकुंभ भगदड़ में कितनी मौतें हुईं, यह जानना जरूरी है।

नीतीश कुमार ने इसका स्वागत किया। Budget 2025

बजट 2025 में बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए मोदी सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है। इस बजट के जरिए देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।

बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाएं बिहार के विकास को और गति देंगी।’उन्होंने लिखा कि ‘बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं, यह स्वागत योग्य है। बेहतर बजट पेश करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं।

कांग्रेस ने साधा निशाना। Budget 2025

कांग्रेस नेताओं ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि बजट गोली के घाव पर पट्टी बांधने जैसा है। जयराम रमेश ने कहा कि बजट में विकास का इंजन पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने हैं, इसलिए वहां के लिए योजनाओं की घोषणा की गई। मनीष तिवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि यह बिहार सरकार का बजट है या भारत सरकार का। कार्ति चिदंबरम ने कहा कि पिछले बजट में भी कई घोषणाएं की गई थीं, लेकिन उनका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं, उसे ज्यादा तरजीह मिलती है।

Read Also : New Tax Regime 2025 : भारत के संकल्प बजट-2025 से किसान खुश! वित्त मंत्री ने किए ये 6 बड़े एलान 

अकाली दल और टीएमसी भी भड़के।

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बजट में सिर्फ बिहार का जिक्र है, पंजाब के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह किसान विरोधी बजट है। कौर ने कहा कि किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट को बिहार को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि ‘बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है। बिहार में चुनाव हैं, इसलिए वहां सब कुछ दिया गया है। बीजेपी के 10 साल के शासन में बंगाल को कुछ नहीं मिला।

कुंभ पर अड़े अखिलेश यादव। Budget 2025

बजट पेश करते समय समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कुंभ में भगदड़ में मरने वालों का डेटा मांगा था। अखिलेश ने कहा कि बजट से ज्यादा जरूरी उनका डेटा है। उन्होंने सरकार पर मौत के झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाया। वहीं, बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि ‘कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार का बजट भी राजनीतिक हितों को लेकर ज्यादा और जनता व राष्ट्रहित को लेकर कम नजर आता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार परेशान, बदहाल और दुखी क्यों है?

योगी आदित्यनाथ ने की तारीफ ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक 7 पोस्ट कर बजट 2025 के लिए मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किया गया बजट विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।’ उन्होंने लिखा कि ‘किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का फैसला बेहद सराहनीय है। युवाओं के सशक्तीकरण के लिए ‘कौशल उत्कृष्टता केंद्र’ और ‘शिक्षा के लिए एआई उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना का निर्णय अत्यंत सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।

Read Also : Budget 2025-26: जानिए बजट 2025 के ऐलान के बाद क्या सामान हुई सस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *