Rewa News: जीवित व्यक्ति ने तीसरी बार समाधि लेने का प्रयास किया

rewa samadhi news

Rewa News: बार-बार जीवित समाधि लेने का प्रयास करने वाले इस व्यक्ति का नाम राजेंद्र प्रसाद केवट पिता राम अवतार केवट है। उसकी की पत्नी का कहना है कि उसके पति किसी की भी बात नहीं मानते हैं. बार-बार अपनी जबरदस्ती कर समाधि लेने की जिद करते रहते हैं, वे कहते हैं कि मुझे देवी उन्हें अपने पास बुला रही हैं।​​​​​​​ मैं इस बात को लेकर कई सालों से बहुत परेशान हो चुकी हूं।​​​​​​​

रीवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जीवित व्यक्ति ने जमीन के अंदर 5 फीट गहरे गड्ढे में समाधि लेने का प्रयास किया। पता चला है कि यह व्यक्ति इसके पहले भी दो बार समाधि लेने का प्रयास कर चुका था। जिसे दोनों बार पुलिस ने ऐसा करने से रोक दिया था। खुद को देवी भक्त बताने वाला 53 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार 28 मई को कुछ घंटों तक समाधि में रहा। लेकिन स्थानीय लोगों ने जैसे ही इसकी सूचना जवा पुलिस को दी, तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को बाहर निकलवाया। देखा तो गड्ढे से वह जीवित हालत में मिला।

बार-बार जीवित समाधि लेने का प्रयास करने वाले इस व्यक्ति का नाम राजेंद्र प्रसाद केवट पिता राम अवतार केवट है। उसकी की पत्नी का कहना है कि उसके पति किसी की भी बात नहीं मानते हैं. बार-बार अपनी जबरदस्ती कर समाधि लेने की जिद करते रहते हैं, वे कहते हैं कि मुझे देवी उन्हें अपने पास बुला रही हैं।​​​​​​​ मैं इस बात को लेकर कई सालों से बहुत परेशान हो चुकी हूं।​​​​​​​ मैं इन्हें बोलती हूं कि जो धर्म-कर्म करना है वो करो​​​​​​​ लेकिन समाधि मत लो, लेकिन ये मानते नहीं हैं. समाधि के लिए गड्ढे की खुदाई भी राजेंद्र ने स्वयं अपने हाथों से की है।​​​​​​​

इसे भी पढ़ें-Rewa News: बुर्का पहनकर शादी के लिए रीवा कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की

वहीं पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि राजेंद्र केवट पनसाती गांव के रहने वाले हैं।​​​​​​​ जिनकी उम्र 53 वर्ष है।​​​​​​​ जवा थाना पुलिस ने पहले भी इन्हें कई बार ऐसा करने से रोका था।​​​​​​​ पुलिस उनकी मानसिक स्थिति का अवलोकन कर रही है।​​​​​​​ उनसे लगातार पूछताछ जारी है। वे कहते हैं कि मैं मां सरस्वती की उपासना करने वाला हूं और उनकी प्रेरणा से ही ये काम करना चाहता हूं।​​​​​​​​​​​​​​ यदि मानसिक स्थित बिलकुल ठीक होते हुए भी राजेंद्र द्वारा ऐसा क़दम उठाया जा रहा है, ​​​तो यह आत्महत्या के प्रयास की श्रेणी में आता है।​​​​​​​ जिस पर 306 का मामला भी पंजीबद्ध किया जा सकता है।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *