Delhi CM attack : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। आरोपी राजेश खिमजी जो चाकू लाया था, उसे दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल, राजेश मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर जाने के लिए चाकू लाया था, लेकिन पुलिस सुरक्षा को देखते हुए उसने चाकू सिविल लाइंस इलाके में ही फेंक दिया, जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है।
दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत | Delhi CM attack
इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी भी हुई है। इस मामले में हमलावर राजेश के दोस्त तहसीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति तहसीन राजकोट का रहने वाला है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई, 40 पुलिसकर्मी तैनात
वहीं, हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए 40 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को स्थायी रूप से तैनात कर दिया है, जिससे उनकी सुरक्षा Z+ श्रेणी की हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पहले दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दूसरे सुरक्षा घेरे में रहेंगी। Delhi CM attack
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा अब दोहरे घेरे में होगी, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह तैनात रहेंगे। भीतरी घेरे में मुख्यमंत्री के साथ दो सशस्त्र अंगरक्षक रहेंगे, ताकि किसी भी खतरे का तुरंत जवाब दिया जा सके, जबकि अन्य अंगरक्षक 360 डिग्री निगरानी रखेंगे। बाहरी घेरा सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान भीड़ नियंत्रण, तलाशी और लोगों के प्रवेश की ज़िम्मेदारी संभालेगा।
जनसुनवाई कार्यक्रमों में कड़ी जाँच होगी। Delhi CM attack
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों, यहाँ तक कि उनके जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कई बार तलाशी ली जाएगी और उनकी पहचान की पुष्टि की जाएगी। यह कदम 20 अगस्त को हुए हमले के बाद उठाया गया है, जब सिविल लाइंस स्थित उनके कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को उनकी हत्या की ‘सुनियोजित साजिश’ बताया था।
Read Also : Bihar Politics: आरजेडी के पूर्व मंत्री की हिन्दुओं पर विवादित टिप्पणी, मांगी माफी