छतरपुर। मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखते ही बन रही है। ऐसा ही एक मामला एमपी के छतरपुर जिला अस्पताल से सामने आ रहा है। यहा डॉक्टर एक 77 साल के बुजूर्ग को अस्पताल में घसीटते हुए न सिर्फ कैमरे में कैद हुए बल्कि वे मारपीट कर अस्पताल के बाहर बुजूर्ग अटेंडर को फेकते हुए वीडियों में नजर आ रहे है। बुजूर्ग के साथ डॉक्टरों का यह बर्ताव अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियों बीते गुरूवार का है और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।
बीमार पत्नी का ईलाज कराने अस्पताल पहुचा था बुजूर्ग
जानकारी के तहत जिस बुजूर्ग के साथ डॉक्टर के द्वारा दबंगई की जा रही है। वह अपनी बीमार पत्नी का ईलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर आया था। यहा डॉक्टर उस पर ऐसे खफा हुआ कि बुजूर्ग पर टूट पड़ा और अस्पताल के बाहर तक उसे घसीटते हुए ले गया। जैसे ही उसकी नजर कैमरे में पड़ी तो वह बुजूर्ग को छोड़कर वहा से भाग निकला। इस संबंध में सिविल सर्जन का का कहना है कि उन्होने समझाइस दी है कि बुजूर्ग को पहले देखा जाए। तो वही इस घटना को लेकर स्थानिय लोगो में आक्रोष व्याप्त है। लोगो का कहना है कि ऐसे डॉक्टर को समझाइस नही कार्रवाई की जानी चाहिए। बहरहाल यह मामला शासन-प्रशासन के लिए जांच का विषय है और जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा, कि बुजूर्ग को यह तालिबानी सजा क्यू!