उत्तर प्रदेश। राज्य सरकार गन्ना के किसानों को लेकर बड़ा निणर्य लेते हुए सत्र 2025-26 में गन्ना पेराई शुल्क में वृद्धि कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस वृद्धि की घोषणा किए है। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। दरअसल गन्ना विकास विभाग ने राज्य परामर्शित मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया था और सरकार ने इसे मंजूरी दे दी। सरकार के इस निणर्य से प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।
इस तरह से बढ़ाया गया है मूल्य
सरकार के निणर्य के अनुसार अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल व सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इससे पहले अगैती का भाव 370 रुपये और सामान्य प्रजाति का भाव 360 रुपये प्रति क्विंटल था।
सरकार ने पहले भी बढ़ाए थें दाम
दरअसल हरियाणा सरकार ने गन्ना के दाम बढ़ा दिए थें। जिसके बाद से उत्तर-प्रदेश में भी गन्ना के दाम बढ़ाए जाने की मांग उठती रही है और अंततः योगी सरकार ने निणर्य लेते हुए गन्ना की क्वालिटी के हिसाब से दाम बढ़ाए है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार पहले भी गन्ना के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। गन्ना पेराई एवं चुनाव से पहले सरकार गन्ना किसानों के लिए निणर्य लेती रही है। उसी के तहत नए सत्र में गन्ना पर सरकार का निणर्य सामने आ गया है और इससे यूपी के गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।

 
		 
		 
		