यूपी। उत्तर-प्रदेश के महिलाओं को राज्य सरकार पर्व के दौरान बड़ा उपहार देने जा रही है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीवाली और होली पर्व पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराए जाने का निणर्य लिया है। जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूपी में रहने वाले पात्र हितग्रहियों को एलपीजी सिलेंडर का लाभ मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से उज्जवला योजना के पात्र महिला हितग्राहियों की रसोई त्यौहार पर शानदार होगी।
ऐसेें मिलेगा लाभ
यूपी सरकार पात्र हितग्राहियों को मुफ्त सिलेंडर का वितरण दो चरणों में करेगी। जिसके तहत पहला चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक रहेगा, जबकि दूसरा चरण जनवरी से मार्च 2026 तक रहेगा। इन दोनों चरणों के दौरान लाभार्थी अपने उज्ज्वला कनेक्शन पर मुफ्त रिफिल का फायदा उठा सकेंगे।
इन्हे मिलेगा लाभ
मुफ्त सिलेंडर योजना का लाभ वही परिवार उठा पाएंगे जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थी हैं। इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे और अपडेटेड हों। ज्ञात हो कि दीपावली और होली त्योहारों पर उत्तर-प्रदेश सरकार पिछले कई वर्षो से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराती रही है। इस व्यवस्था को सरकार इस वर्ष भी लागू किए हुए है और इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिलेगा। योगी सरकार का यह कदम रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे गरीब परिवारों को सीधी राहत देगा। अब जरूरत है कि लाभार्थी समय रहते अपने सभी दस्तावेज अपडेट करा लें और ई-केवाईसी पूरी कर लें, ताकि अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले चरण में उन्हें योजना का सीधा लाभ मिल सके।