नईदिल्ली। आने वाले त्यौहार देश के कर्मचारियों और पेंशर्नरों का शानदार होने वाला है, क्योकि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों एवं पेशर्नरों के लिए बड़ा निणर्य लेते हुए उनके वेतनवृद्धि का ऐलान कर दिया है। जिससे देश भर में काम कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पेशनधारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि उन्हे बढ़ा हुआ डीए का लाभ जुलाई माह से मिलने जा रहा है, ऐसे में उन्हे एक मुश्त बढ़ा हुआ डीए आने वाले वेतन के साथ मिलेगा।
3 फीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी
दरअसल केंद्रीय मंत्रीमंडल ने कर्मचारियों की 3 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दी। अब कुल डीए बढ़कर 55 से 58 फीसदी हो गया है। इस निर्णय से लगभग 1.15 करोड़ केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। डीए में 3 फीसदी की बढ़त से सरकार पर सालाना 10,084 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। ज्ञात हो कि सरकार अपने कर्मचारियों को साल में दो बार वेतन भत्ते में बढ़ोत्त्री करती है। जिसके तहत जनवरी और जुलाई माह में यह लाभ दिया जाता है।
समझे वेतन भत्ता
केन्द्र सरकार ने जो निणर्य वेतरभत्ता को लेकर लिए है। उसमें 1 जुलाई, 2025 से डीए बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत अक्टूबर के वेतन के साथ उन्हे पिछले 3 महीनों का बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। ऐसे में कर्मचारियों और पेशर्नरों को त्योहारों में आर्थिक समस्या का सामना तो नही करना पड़ेगा बल्कि वे पर्व को सेलिब्रेट कर सकेगें। ज्ञात हो कि मार्च माह में सरकार ने डीए और डीआर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। जिससे यह मूल वेतन और पेंशन का 55 प्रतिशत हो गया था।
अपनाया गया है यह फॉर्मूला
कर्मचारियों और पेंशर्नरों के डीए में वृद्धि किए जाने के लिए सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार स्वीकृत की गई थी। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ने वाली मंहगाई से उबारने के लिए बढ़ाया जाता है। जिससे उन्हे आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।