25 नवंबर से शुरू होगी रीवा एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट, जानें क्या है टाइमिंग

rewa news-

Rewa to Bhopal and Khajuraho flight: बताया गया है कि 25 नवंबर को सुबह 10.50 बजे 19 सीटर विमान खजुराहो (Rewa To Khajuraho Flight Timings) के लिए उड़ेगा। वहां 11.45 बजे पहुंचेगा। खजुराहो से रीवा के लिए (Khajuraho To Rewa Flight Timing) दोपहर 12.15 बजे उड़ान भरेगा। यह विमान 1.30 बजे रीवा पहुंचेगा।

लंबे इंतजार के बाद रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. 19 सीटर लाइबिग कंपनी का यह विमान भोपाल-रीवा और खजुराहो के बीच चलेगा। हफ्ते में इसका संचालन चार दिन होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा विमान संचालन की जानकारी दी गई है. बता दें कि 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से रीवावासियों को हवाई सफर का इंतजार बड़ी तेजी था. जो कि अब खत्म हो चुका है. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा प्लेन के रुट और टाइमिंग को भी तय कर दिया गया है।

बताया गया है कि 25 नवंबर को सुबह 10.50 बजे 19 सीटर विमान खजुराहो (Rewa To Khajuraho Flight Timing) के लिए उड़ेगा। वहां 11.45 बजे पहुंचेगा। खजुराहो से रीवा के लिए (Khajuraho To Rewa Flight Timing ) दोपहर 12.15 बजे उड़ान भरेगा। यह विमान 1.30 बजे रीवा पहुंचेगा।

रीवा पहुंचने के बाद यह प्लेन दोपहर 1.40 बजे रीवा से भोपाल के लिए (Rewa toBhopal Flight Timing) रवाना होगा। जो कि 3.45 बजे भोपाल पहुंचेगा। विमान रात में भोपाल में ही स्टे करेगा। 26 नवंबर की सुबह 8.15 बजे विमान भोपाल (Bhopal To Rewa Flight Timing) से रीवा के लिए उड़ान भरेगा जो कि 10.5 बजे रीवा पहुंचेगा। इसके बाद फिर रीवा से खजुराहो जाएगा। फिर खजुराहो से रीवा आकर भोपाल के लिए उड़ान भरेगा। बता दें कि उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को रहेगी।

सप्ताह में चार दिन मिलने वाली विमान सेवा ने रीवा खजुराहो और भोपाल को और करीब ला दिया है. अभी तक जिन यात्रियों को भोपाल से रीवा का सफर करने के लिए लंबा समय लगता था अब उनका यह समय बचेगा। साथ ही इससे रीवा की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन को बढ़ावा भी मिल सकता है. विदेशी पर्यटक खजुराहो से सीधे रीवा आ सकते हैं और यहां कि संस्कृति और पर्यटन के बारे में जान सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *