Tulsiram Silawat News: मंत्री तुलसीराम सिलावट महिला कर्मचारी से पूछ रहे थे कि कौन सा मंत्री आज के दौरे के लिए यहां आ रहा है. ऐसे में पहले महिला कर्मचारी थोड़ा सकबका गई. लेकिन उसने सही जवाब नहीं दिया। तो मंत्री ने फिर से सहज भाव से अपना सवाल दोहराया तो महिला ने जवाब देते हुए कहा कि आप ही हो मंत्री।
Minister’s conversation with a female employee: मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सीहोर के कोलार डैम निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी महिला कर्मचारियों से बातचीत हुई. मंत्री को महिला सफाईकर्मी पहचान नहीं पाई. इसके बाद मंत्री खुद महिला को अपना परिचय दिया।
मंत्री तुलसीराम सिलावट महिला कर्मचारी से पूछ रहे थे कि कौन सा मंत्री आज के दौरे के लिए यहां आ रहा है. ऐसे में पहले महिला कर्मचारी थोड़ा सकबका गई. लेकिन उसने सही जवाब नहीं दिया। तो मंत्री ने फिर से सहज भाव से अपना सवाल दोहराया तो महिला ने जवाब देते हुए कहा कि आप ही हो मंत्री।
महिला और मंत्री के बीच का यह संवाद बेहद दिलचस्प रहा. दरअसल जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सीहोर के कोलार डैम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारी और कर्मचारियों से बातचीत की और चाय पीते हुए भुट्टों का लुफ्त उठाते हुए नजर आए.
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से माने जाते हैं. उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का सबसे करीबी माना जाता है. साल 2020 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ सिंधिया के साथ ही भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद 2020 में ही सांवेर विधानसभा सीट से वे एक बार फिर विधायक बने. इसके बाद उन्हें जल संसाधन मंत्री का पद दिया गया था. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें फिर से जल संसाधन मंत्री बनाया गया.