MP: महाकालेश्वर मंदिर विवाद: दंपती ने लगाए अभद्रता और वीआईपी कल्चर के आरोप

mahakal mandir vivad

Mahakaleshwar Temple Controversy: ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना और उनके पति ने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने सफाई देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में नैना के पति को गणेश मंडपम् में वीडियो बनाते हुए देखा गया। जब कर्मचारी ने उन्हें मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी, तो वे नाराज हो गए। दंपती ने आरोप लगाया कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है।

Mahakaleshwar Temple Controversy: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर एक दंपती ने गंभीर सवाल उठाए हैं। ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना (All India Bike Rider Naina) और उनके पति ने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। दंपती ने सोशल मीडिया पर “YATRIACTORS” अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने मंदिर में वीआईपी कल्चर और धर्म के नाम पर व्यापार होने का दावा किया। वीडियो में कहा गया कि मंदिर के नियम केवल आम श्रद्धालुओं के लिए हैं, जबकि वीआईपी और सेलिब्रिटीज को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं।

दंपती का आरोप: सुरक्षाकर्मियों ने की अभद्रता

नैना ने वीडियो में बताया कि वे सुबह 5:30 बजे महाकाल के तिलक लगवाने के बाद कतार में लगे। दो घंटे बाद, सुबह 7:30 बजे जब उनका दर्शन का नंबर आया, तभी एक सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें दर्शन करने देने के बजाय कंट्रोल रूम ले जाया गया। नैना के अनुसार, एक महिला गार्ड ने उन पर चिल्लाना शुरू किया और मोबाइल फोन उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी। जब नैना ने कहा कि वे अब मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगी, तब भी एक अन्य गार्ड उन्हें कंट्रोल रूम ले गया। वहां उनसे पूछा गया, “क्या आप वीआईपी श्रद्धालु हैं?” इस व्यवहार से आहत होकर दंपती ने दर्शन किए बिना मंदिर से वापस लौटने का फैसला किया।

मंदिर प्रशासन का जवाब

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने सफाई देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में नैना के पति को गणेश मंडपम् में वीडियो बनाते हुए देखा गया। जब कर्मचारी ने उन्हें मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी, तो वे नाराज हो गए। प्रशासक ने कहा कि कर्मचारी केवल मंदिर के नियमों का पालन करवा रहे थे।

सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी

दंपती द्वारा साझा किए गए वीडियो को अब तक 24 हजार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। अधिकांश लोग मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर नाराजगी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह पहला मामला नहीं है, जब श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की गई हो।

वीआईपी कल्चर और सेलिब्रिटीज पर सवाल

नैना ने अपने वीडियो में विराट कोहली और सारा अली खान जैसे सेलिब्रिटीज के गर्भगृह में पूजन-अर्चना करते हुए वीडियो दिखाए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आम श्रद्धालुओं को केवल कुछ सेकंड के दर्शन मिलते हैं, तो वीआईपी और सेलिब्रिटीज को आधे घंटे तक पूजा करने की अनुमति कैसे मिलती है? उन्होंने यह भी पूछा कि यदि मोबाइल फोन प्रतिबंधित है, तो प्रवेश द्वार पर इसकी जांच क्यों नहीं की जाती? दर्शन के समय चेकिंग और अभद्रता को उन्होंने गलत ठहराया।

आम श्रद्धालुओं के लिए नियम, वीआईपी के लिए रियायत?

दंपती ने आरोप लगाया कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है। उनके मुताबिक, सभी नियम केवल आम श्रद्धालुओं पर लागू होते हैं, जबकि वीआईपी को विशेष छूट दी जाती है। इस मामले ने मंदिर की दर्शन व्यवस्था और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *