इंदौर। बहुचर्चित हनीमून हत्याकांड की पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दिया हैं। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत उसके प्रेमी राज कुशवाहा और इस हत्याकांड में शामिल रहे आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान को मेघालय पुलिस ने आरोपी बनाया है।
790 पन्नों का आरोपपत्र
मीडिया खबरों के तहत मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्या मामले की एक-एक कड़ी को बड़ी ही बारीकि के साथ जांच करके 790 पन्नों का आरोपपत्र तैयार किया और उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। आरोपियों पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज है और सभी पांचो आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि इस हत्याकांड में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, इमारत मालिक लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर अहिरबार का नाम भी सामने आया था। पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ भी पूरक चार्जशीट दायर की जाएगी। ये तीनों जमानत पर बाहर हैं।
लापता जोड़े के रूप में सामने आया था मामला
दरअसल यह मामला पहले लापता जोड़े के रूप में सामने आया था। 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को नोंगरियाट गाँव के होमस्टे से निकलने के बाद दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव मिला जबकि सोनम 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और आत्मसमर्पण किया। बाद में उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली।
