The car of a family returning to Rewa after visiting Maihar collided with a JCB: मैहर से मां शारदा के दर्शन कर वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार अमरपाटन के समीप हाईवे में खड़ी जेसीबी में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल हुए लोग रीवा के पनवार थाना क्षेत्र स्थित खाजा गांव के बताए गए हैं, जो दर्शन करने के लिए मैहर देवी मंदिर गए थे और वापस आते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। घायलों में शिवशरण पांडे उनकी पत्नी सहित दामाद संजय तिवारी, जितेंद्र मिश्रा एवं लड़की संजुला और अर्चना तिवारी और एक बच्ची शामिल है। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण चालक गाड़ी में नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया।