The body of a youth who drowned in the Bichhiya river in Rewa was found near Khadda village on the third day: रीवा शहर की बिछिया नदी में डूबे युवक का शव तीसरे दिन रविवार को मिल गया। शव शहर से करीब 15 किमी दूर शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के खड्डा गांव के समीप बीहर नदी में पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला।
पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को बिछिया निवासी आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ नदी में रील बनाने के लिए छलांग लगाई थी। इस दौरान उसके दोस्त तैरकर किनारे पहुंच गए, लेकिन आर्यन तेज धार में बह गया।