रीवा में चावल बिक्री के नाम पर 8 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

amahiya thana rewa

The accused who cheated for 8 lakhs in the name of selling rice in Rewa was arrested: चावल देने के बाद में 8 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को अमहिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी के 8 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। साथ ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी ललित शर्मा की पहचान रीवा पीटीएस चौराहा निवासी चक्रेश पटेल से कुछ दिनों पूर्व हुई थी। जिसके बाद ललित शर्मा ने चक्रेश पटेल से चावल खरीदी की बात की थी। चावल बिक्री करने से पूर्व ललित शर्मा ने बतौर एडवांस चक्रेश पटेल को 8 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया था। पैसे पाने के बाद चक्रेश पटेल ने ललित शर्मा को चावल नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने अमहिया थाने शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने ठगी का मामला पाया और प्रकरण दर्ज कर चक्रेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *