Rewa: रेलवे स्टेशन पर बदमाशों और कंटेंट क्रिएटर्स का आतंक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खतरनाक वीडियो

rewa

Rewa Viral Video: रीवा में इन दिनों स्थिति ऐसी हो गई है कि अब ट्रेन पर चढ़कर गैंगवॉर की धमकी देने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। हाल ही में रीवा के कुछ कंटेंट क्रिएटरों ने रेलवे सुरक्षा तंत्र को चकमा देकर अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से रेलवे इंजन, एसी कोच और स्टेशन परिसर में रील्स बनाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने कैमरों से बचते हुए कहा कि वे इस मामले में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

Reel Made By Climbing On The Train Engine In Rewa: रीवा में इन दिनों बदमाश और कंटेंट क्रिएटर रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों को ठिकाना बना रहे हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि अब ट्रेन पर चढ़कर गैंगवॉर की धमकी देने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। यह मामला स्टेशन मास्टर सत्येंद्र सिंह बघेल के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद जीआरपी ने निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है।

देखें वीडियो- https://www.instagram.com/reel/DK-6yKVC3Jt/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक में कुछ लोग न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में रीवा के कुछ कंटेंट क्रिएटरों ने रेलवे सुरक्षा तंत्र को चकमा देकर अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से रेलवे इंजन, एसी कोच और स्टेशन परिसर में रील्स बनाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

रेलवे इंजन के सामने खड़े होकर बनाई रील

ताजा मामला ‘शिब्बू रीवा 311’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ा है, जिसमें शोएब खान नाम का युवक ट्रेन की पटरी पर खड़ा दिखाई दे रहा है। उसके पीछे पांच दोस्त भी इंजन के सामने खड़े हैं, जबकि दो युवक इंजन के फ्रंट ग्रिल पर चढ़कर वीडियो शूट कर रहे हैं।

स्टेशन पर गानों पर थिरकी युवती

इसी तरह ‘मानू सिंह रीवा’ नाम की आईडी से अपलोड किए गए वीडियो में ‘मानू रीवा’ नाम की युवती स्टेशन की पटरी के किनारे खड़े होकर भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में स्टेशन का नाम ‘रीवा’ साफ नजर आ रहा है।

वहीं ‘मनीषपटेलरीवा’ नाम की आईडी से पोस्ट वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर एसी कोच अटेंडर के साथ मिलकर रेलवे की संपत्ति को ट्रेन से बाहर निकालकर रील बनाता हुआ दिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने कैमरों से बचते हुए कहा कि वे इस मामले में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *