Terror due to three incidents of robbery in Rewa in a few hours: रीवा शहर में दिन निकलते ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार तीन लूट की घटनाओं ने दहशत फैला दी। पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने चंद घंटों में तीन वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना बोदाबाग से जबलपुर जा रही एक महिला यात्री के साथ हुई। महिला अपने देवर के साथ स्कूटी पर इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने जा रही थी। एजी कॉलेज मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत के सोने के जेवरात और नकदी थी।पीड़िता अंजलि द्विवेदी, सुंदर नगर, बोदाबाग की रहने वाली हैं। उनके भतीजे प्रशांत कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि महिला अपने ससुराल जा रही थी, जहां उनके देवर की बेटी के जन्म के उपलक्ष्य में कार्यक्रम था।
इसे भी पढ़ें : National Bodybuilding Competition में रीवा के अनुज मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल किया गोल्ड मेडल
दूसरी घटना भी एजी कॉलेज मोड़ के पास हुई, जिसमें मथुरा-वृंदावन से रीवा बिलासपुर ट्रेन से लौट रही सीधी की पार्षद कुमुदनी सिंह का पर्स छीन लिया गया। वे ऑटो से बस स्टैंड जा रही थीं। पर्स में 25 हजार रुपये से अधिक नकदी, मोबाइल, चार्जर, कार्ड और अन्य सामान था। कुमुदनी सिंह ने बताया कि बदमाशों ने तेजी से झपट्टा मारा, जिससे वे गिरते-गिरते बचीं। उन्होंने असुरक्षा पर दुख जताते हुए कहा कि रीवा में ऐसी घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक है।
तीसरी घटना कॉलेज चौराहे के पास हुई, जहां बदमाशों ने ऑटो में बैठी एक अन्य महिला का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस घटना में भी वही पल्सर बाइक और नकाबपोश बदमाश होने की आशंका है। पीड़िताओं ने बताया कि बदमाशों ने चेक शर्ट और हल्के गुलाबी रंग की शर्ट पहनी थी, और उनकी बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निशा मिश्रा के नेतृत्व में जांच चल रही है, और बदमाशों की तस्वीरें भी प्राप्त हो चुकी हैं। हालांकि, बाइक पर नंबर प्लेट न होने से जांच में चुनौती बनी हुई है। शहर के मुख्य थाने सिविल लाइन में बीते दो माह से थाना प्रभारी के मेडिकल लीव पर होने और उपनिरीक्षक के भरोसे थाना संचालित होने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लगातार लूट की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं, और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।