Bihar Assembly Election: विधानसभा महुआ से निर्दलीय ताल ठोकेंगे तेजू भैया

Bihar Assembly Election : बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद से निष्कासित विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय लड़ेंगे। उन्होंने टीम तेज प्रताप का गठन किया है। 31 जुलाई को वैशाली जिले के महुआ में एक कार्यक्रम भी होगा। एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने जयचंदों पर हमला बोला। तेजस्वी को सीएम बनाने पर उन्होंने कहा कि हम किंगमेकर की भूमिका में होंगे। निशांत कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि वह पहले ही राजनीति में आ चुके हैं, जबकि नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि वह अभी सीएम नहीं बन सकते।

लालू के बागी बेटे तेज प्रताप ने गठित की नई टीम। Bihar Assembly Election

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है।जिसकी भी सरकार बने, अगर वह युवा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उसके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली हो रही है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि “मेरी टीम का रंग पीला है, पीला हमारे धर्म का भी रंग है. उन्होंने कहा कि शाहपुर से मदन यादव टीम तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार होंगे, जो आज उनकी टीम में शामिल हुए हैं. मैं महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ूँगा।” टीम तेजप्रताप के बैनर तले और भी लोग चुनाव लड़ेंगे। बिहार में कोई भी टीम तेजप्रताप से जुड़ सकता है।

तेजू भैया महुआ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले 25 जुलाई को तेजप्रताप यादव ने अपने पूर्व सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को अनफॉलो कर दिया था। उन्होंने राजद के आधिकारिक अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है और अब अपनी नई टीम बनाकर तेजप्रताप यादव ने परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी है। अब यह परिवार से बगावत है या हालात के आगे न झुकने की जिद, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। चुनाव के समय लालू परिवार और पार्टी के सामने यह सब किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तेजप्रताप के इस कदम से राजद को कितना नुकसान होगा। वैसे, वैशाली की महुआ सीट की बात करें तो अब यह एक अहम सीट बनती दिख रही है।

महुआ सीट पर RJD का 10 वर्ष से वर्चस्व। Bihar Assembly Election

वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट चुनावी रणभूमि में अहम भूमिका निभा सकती है। महुआ न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समस्तीपुर और हाजीपुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाला एक प्रमुख क्षेत्र भी है। इस सीट पर जदयू और राजद के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है। हालाँकि, पिछले 10 सालों से यहाँ राजद का दबदबा रहा है। वर्तमान में, राजद के मुकेश रौशन यहाँ से विधायक हैं। वह पिछले 10 सालों से जीतते आ रहे हैं। महुआ विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण भी काफी प्रभाव डालते हैं। यादव, मुस्लिम, सुनार और कुशवाहा जैसी जातियाँ चुनाव परिणामों को प्रभावित करती हैं।

Read Also : Asia Cup 2025 : एशिया कप का शेड्यूल जारी, 14 सितंबर को भारत पाक का होगा मैदान में सामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *